.

.

.

.
.

आजमगढ़ : डॉ अमरीक सिंह के कुलपति बनने पर मिठाई बांट कर मनाई खुशी


डॉ अमरीक सिंह ने शिक्षा जगत में आजमगढ़ का गौरव बढ़ाया है - रमेश सिंह कौशिक, प्रबन्धक


आजमगढ़: शिक्षा जगत में आजमगढ़ का गौरव बढाने वाले डॉ अमरीक सिंह को राजस्थान के मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर का कुलपति बनाये जाने पर आजमगढ़ में जश्न का माहौल है। श्री सिंह मूल रूप से रौनापार के बघावर गांव के निवासी हैं उन्होंने अपने करीबी रमेश सिंह कौशिक की पहल पर अहिरौला ब्लाक के पकड़ी ग्राम में मैनजमेंट कॉलेज की स्थापना करवाकर इस क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा की मशाल जलाया। इसी के साथ ही श्री सिंह ने तमाम कॉलेजों की स्थापना किया और कई में अपना योगदान किया। जब उनके कुलपति बनने की खबर पहुँची तो बधाई देने वालों का तांता लग गया इसी क्रम में आज जिले के पकड़ी गांव में स्थित राजेन्द्र प्रसाद स्मारक एमबीए कॉलेज में कॉलेज परिवार ने मिठाई बांट कर खुशियां माना बधाई दिया।
इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन एबी सिंह, प्रबन्धक रमेश कौशिक, प्रचार्य एलपी सिंह, अरुण सिंह, डायरेक्टर राम शकल, राम अचल यादव, आशुतोष त्रिपाठी, कन्हैया चौबे, उदित सिंह कौशिक, विकास सिंह, देवाशीष प्रताप सिंह, सहित समस्त कर्म चारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment