.

.

.

.
.

सीएम ने स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों से वीडीओ कांफ्रेंसिंग से संवाद किया

पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा-सीएम

आजमगढ़ 18 जुलाई-- उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद किये जाने के कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा एनआईसी आजमगढ़ में उपस्थित 10 लाभार्थियों में से 2 लाभार्थी, चंद्रभान पुत्र संगद, ग्राम भीलमपुर छपरा बुढ़नपुर तथा दीपचंद्र पुत्र राजेंद्र ग्राम लखनपुर पोस्ट पिपरी से वीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले परिवारों के आर्थिक उत्थान हेतु विभिन्न रोजगार परक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि उक्त योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाएं।
इस अवसर पर जिला अधिकारी राजेश कुमार द्वारा उक्त योजना से आच्छादित नेहा पत्नी दिनेश राम, ग्राम मोलनापुर गोदारी, हेमलता भारती पत्नी रामजीत, ग्राम किशुनपुरा पोस्ट अहरौला, सुनीता पत्नी अरुण कुमार ग्राम दौलतापुर शाहगढ़ को टेलरिंग शॉप योजना के अंतर्गत प्रतीकात्मक रूप से सिलाई मशीन दी गई। उन्होंने कहा कि उक्त योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवेश कुमार ठेकमा को मोबाइल शॉप योजना के अंतर्गत 10000 रू0, प्रिंस कुमार ठेकमा को विसाता की दुकान योजना के अंतर्गत 10000 रू0, बबलू ठेकमा को किराना दुकान योजना के अंतर्गत 10000 रू0, चंद्रभान बुढ़नपुर को सिलाई कार्य योजना के अंतर्गत 60000 रू0, दीपचंद्र लखनपुर पिपरी को जनरल स्टोर योजना के अंतर्गत 10000 रू0, नेहा मोलनापुर को टेलरिंग शॉप योजनांतर्गत 20000 रू0, हेमलता भारती किशुनपुरा अहरौला, को टेलरिंग शॉप योजना अंतर्गत 20000 रू0, सुनीता शाहगढ़ को टेलरिंग शॉप योजना अंतर्गत 20000 रू0, श्रवण कुमार लालगंज को बैंकिंग करेस्पाण्डेण्ट योजना अंतर्गत 35000 रू0 एवं वीरेंद्र कुमार सरोज किशुनदासपुर पल्हनी को बैंकिंग करेस्पाण्डेण्ट योजना के अंतर्गत 35000 रू0 बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विनोद कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment