.

.

.

.
.

गैंगेस्टर के अभियुक्तों पर लगाम कसने की कवायद में प्रशासनिक अमला

डीएम के निर्देश पर एक की 51 लाख की जमीन, दूसरे की फार्चूनर जब्त हुई

दो दिनो पूर्व गैंगेस्टर के आरोपी सगे भाईयों के खाते सीज किए गए थे

आजमगढ़। गैंगेस्टर के अभियुक्तों पर लगाम कसने की कवायद में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। इसी के तहत डीएम के निर्देश पर एक और गैंगेस्टर अभियुक्त की 51 लाख की संपत्ति जब्त कर ली गई। तो वहीं दूसरे की 16 लाख की फार्चूनर के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके अलावा एक के खाते सीज किए गए। दो दिनो पूर्व भी दो गैंगेस्टर के आरोपी सगे भाईयों के खाते सीज किए गए थे।
गैंगेस्टर के आरोपियों के आर्थिक स्रोत पर लगाम लगाने की कवायद शुरू हो चुकी है। फरार चल रहे गैंगेस्टर के आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस महकमा फेल है तो वहीं जिलाधिकारी राजेश कुमार इन आरोपियों पर लगाम कसने की कवायद में जुटे है। दो दिनों पूर्व दीदारगंज थाना क्षेत्र के दो गैगेस्टर आरोपियों अशोक राजभर उर्फ पन्नू व विमल राजभर उर्फ मन्नू के यूबीआई मार्टीनगंज शाखा में स्थित बैंक खातों को सीज करने की कार्रवाई की गई। पन्नू के दो खातों में कुल 80586 रुपये व मन्नू के खाते में दो खातों में 2.05 लाख रुपये था। वहीं अब शहर कोतवाली के गैंगेस्टर आरोपी संजय यादव पुत्र गनेश यादव निवासी जिगरसंडी थाना जहानागंज की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। संजय ने अपराध के दम पर जिगरसंडी गांव में 2012 में .069 हेक्टेयर जमीन क्रय किया था, जिसकी मालियत 4.61 लाख रुपये निर्धारित की गई है। वहीं गाटा संख्या 2058 रकबा 0.607 को भी संजय ने क्रय किया था, इसकी मालियत 46.57 लाख रुपये निर्धारित की गई है। संजय के इन दोनों संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा शहर कोतवाली के ही दूसरे गैंगेस्टर आरोपी महबूब आलम शेख पुत्र मोहम्मद जलील निवासी ककरहटा थाना कोतवाली की फार्चूनर कार जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये है को भी जब्त किया गया। वहीं बरदह थाना क्षेत्र के गैंगेस्टर अभियुक्त सारंगधर सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह निवासी गोठाव थाना बरदह के बैंक खाता को सीज किया गया। सारंगधर का खाता बीओबी बरदह में था, जिसमे 5209 रुपये थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment