.

.

.

.
.

अनधिकृत या स्वीकृत मानचित्र से अधिक निर्माण के लिए आई शमन योजना-2020

इस योजना से विकास प्राधिकरणों तथा अवैध निर्माणकर्ताओं के मध्य चल रहे विवादों का समाधान हो सकेगा- सचिव, एडीए

आजमगढ़ 21 जुलाई-- सचिव, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण बैजनाथ ने बताया है कि अनधिकृत निर्माण/स्वीकृत मानचित्र से अधिक किये गये निर्माण के विनियमितीकरण हेतु शमन योजना-2020 शासन द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2020 से दिनांक 20 जनवरी 2021 तक की अवधि हेतु मात्र 06 माह हेतु लागू की गयी है।
उन्होने बताया कि शमन योजना लागू होने की उक्त अवधि दिनांक 21 जुलाई 2020 से दिनांक 20 जनवरी 2021 की उक्त अवधि में अपराधों का शमन उपविधि-2010 के प्राविधान स्थगित रहेंगे। इस योजना को लागू किये जाने के फलस्वरूप विकास प्राधिकरणों तथा अवैध निर्माणकर्ताओं के मध्य चल रहे विवादों एवं मुकदमेबाजी का समाधान हो सकेगा। केन्द्र/राज्य सरकार, स्थानीय निकाय तथा शासकीय एवं शासन के अधीन संस्थाओं/उपक्रमों की भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर किया गया निर्माण, तालाब, जलाशय, नदी एवं नालों से आच्छादित सार्वजनिक उपयोगिताओं यथा सड़कें, रेलवे लाइन, पार्क एवं खुले स्थल हरितपट्टी, एसटीपी, महायोजना/जोनल प्लान की प्रस्तावित भूमि पर किया गया निर्माण, अनधिकृत कालोनियों अथवा उनके अन्तर्गत स्थित भूखण्डों पर किया गया निर्माण इस योजना के अन्र्तगत शमन नहीं किया जायेगा। 300 वर्ग मीटर तक के कोने के भूखण्डों में फ्रन्ट सेट बैंक के अनुरूप साइड सेट बैंक के कुल भूखण्ड का 50 प्रतिशत अतिरिक्त निर्माण शमनीय होगा। भूखण्डीय विकास के अन्तर्गत बगल की सम्पत्तियों की स्ट्रक्चरल सेफ्टी एवं भवन उपविधि की अन्य अपेक्षायें सुनिश्चित होने पर सम्पूर्ण भूखण्ड पर बेसमेन्ट इस प्रतिबन्ध के अधीन शमनीय होगा कि बेसमेन्ट का निर्माण निजी स्वामित्व की भूमि के अन्तर्गत हो। समस्त उपयोगों के भवनों में अनुमन्य ऊंचाई से अधिकतम 20 प्रतिशत अतिरिक्त ऊंचाई शमनीय होगी। पार्किंग हेतु स्वीकृत क्षेत्र पुर्नस्थापित करने अथवा उसी भूखण्ड पर वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था करने पर ही निर्माण शमनीय होगा। प्राधिकरण स्तर पर विचाराधीन शमन सम्बन्धी प्रकरण जिन्हें अन्तिम रूप से स्वीकृति प्रदान नहीं की गयी है, ऐसे प्रकरणों में शमन योजना-2020 के अधीन नये सिरे से आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन पत्र के प्रस्तुतीकरण एवं निस्तारण की प्रक्रिया प्रोसेसिंग शुल्क शमन हेतु शर्ते एवं प्रतिबन्ध एवं शमन योजना-2020 से सम्बनित अन्य विस्तृत विवरण आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट http://adaazamgarh.in एवं आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के नोटिस बोर्ड पर शमन योजना-2020 का विस्तृत विवरण देखा जा सकता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment