.

.

.

.
.

आजमगढ़ : साइकिल सवार मजदूर पर पलटा अनियंत्रित हुआ ट्रक, पूरी रात ट्रक के नीचे दबा रहा शव

जहानागंज थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास हुआ हादसा,ग्रमीणो ने लगाया जाम,प्रशासन ने मदद का आश्वासन दिया  

आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास गुरुवार की देर शाम को साइकिल से घर जा रहे मजदूर के ऊपर बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। देर शाम हादसा होने से किसी को भनक नहीं लगी और मजदूर का शव पूरी रात ट्रक के नीचे दबा रहा। शुक्रवार की सुबह जानकारी हुई तो पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर शव को बाहर निकलवाया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया, जो एसडीएम के समझाने पर खत्म हुआ।
जहानागंज थाना क्षेत्र के सीही गांव निवासी लाल बहादुर (24) पुत्र राम अवध मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। वे गुरुवार की देर शाम को लगभग सात बजे प्रत्येक दिन की तरह मजदूरी करने के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में महुवां मोड़ स्थित ईंट भट्ठा के पास बालू लदा ट्रक एक गड्ढे से गुजरने के कारण अनियंत्रित हुआ तो मजदूर के ऊपर पलट गया। शुक्रवार की सुबह लोगों ने जब ट्रक के नीचे झांका तो वहां मजदूर को साइकिल समेत ट्रक के नीचे दबा पड़ा देख सन्न रह गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को निकलवाया जा सका। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। एसडीएम सदर रावेंद्र कुमार, सीओ सदर मोहम्मद अकमल खान भी पहुंचे तो वहां इलाकाई लोग जाम लगाए थे। एसडीएम ने मदद का आश्वासन दिया तो जाम समाप्त हो सका। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लालबहादुर चार भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर पर थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment