.

.

.

.
.

इमरजेंसी को याद कर सपा नेताओं ने मौन जुलूस निकाला,कहा आज भी है अघोषित आपातकाल

आज मोदी व योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल होने के कारण असहमति को दबाने के लिए मुकदमा दर्ज कर रही है- समाजवादी पार्टी , आजमगढ़ 

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक आलम बदी, डॉ0संग्राम यादव, राकेश यादव एमएलसी, पूर्व विधायक आदिल शेख,रामजग राम, कमला प्रसाद यादव, अखिलेश यादव पूर्व प्रत्याशी, जयराम सिंह पटेल पूर्व प्रत्याशी सगड़ी के नेतृत्व में हाथों में तख्ती ऊपर लिखे हुए नारों ’’देश में अघोषित आपातकाल खत्म करो-खत्म करो, अभिव्यक्ति की आजादी बहाल-करो-बहाल करो, दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करो-बंद करो, प्रवासी मजदूरों को काम दो, पुलिस उत्पीड़न बंद कराओ, बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाओ’’ के साथ मौन होकर विरोध दर्ज कराया।
आज देश में अघोषित आपातकाल है अभिव्यक्ति की आजादी को सरकार दमनात्मक रवैये से दबा रही है। तमाम साहित्यकारों, लेखकों जिन्होंने जनवादी पक्ष में गरीबों, मजदूरों, किसानों के बारे में लिखा, वे तमाम लोगों को राष्ट्रद्रोह व अन्य मुकदमों में जेल में डाल दिया गया। अधिकारों के प्रति नौलखा व सुधा भारद्वाज जैसे तमाम लोग जो समाज को जागृत कर रहे थे, वह आज जेलों में हैं। इसी तरह 1975 में 25 जून की रात्रि में देश के विरोधी दल के नेताओं को पकड़कर जेल में डाल दिया गया था।चौधरी  चरण सिंह वयोवृद्ध नेता के ऊपर आरोप था कि खंभे पर चढ़कर बिजली का तार काट रहे थे। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सहित तमाम समाजवादी नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया।
आज मोदी व योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल होने के कारण असहमति के अधिकार को दबाने के लिए लोगों पर मुकदमा दर्ज कर रही है। पूरे देश और प्रदेश में अराजकता का माहौल है। वर्तमान सरकार की गलत विदेश नीति के कारण सीमाओं पर हमारे सैनिक मोर्चा लेकर शहीद हो रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है लेकिन देश में आपातकाल जैसे हालात हैं। बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं।
समाजवादी पार्टी देश प्रदेश की सरकार को चेताना चाहती है कि जो हश्र 1977 के चुनाव में हुआ, वही हश्र आपकी पार्टी का होगा दमन व अत्याचार बंद करो।
मौन विरोध मार्च में पूर्व प्रमुख इसरार अहमद, डा0हरिराम सिंह यादव, स0जि0पं0 श्यामदेव चैहान, राजाराम सोनकर, राजेश यादव, वीरेन्द्र यादव, दुर्गेश यादव, पप्पू यादव, उमेश यादव, मिर्जा मसूद बेग, आकाश सिन्हा, संतोष यादव, बबिता चैहान, सपना निषाद, सूरज राजभर, छात्रनेता युसुफ खान आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment