.

.

.

.
.

आजमगढ़: सपा नेताओं ने केंद्र सरकार को कोरोना महामारी के संक्रमण का जिम्मेदार बताया


सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने मुम्बई से ऑटो रिक्शा से आ रहे तमौली निवासीयुवक की मृत्यु पर 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद भेजी 

सही समय पर सही निर्णय न होने के कारण प्रवासी मजदूरों व आमजनता को परेशानियां झेलनी पड़ी- हवलदार यादव 

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने किया। सामाजिक दूरी बनाकर विधायकगण दुर्गा प्रसाद यादव पूर्व मंत्री, आलमबदी , डा0 संग्राम यादव, नफीस अहमद, पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, डा0 रामदुलार राजभर, पूर्व विधायक वसीम अहमद, आदिल शेख, बेचई सरोज, श्यामबहादुर सिंह यादव, बृजलाल सोनकर, जयराम सिंह पटेल, अखिलेश यादव, डा0हरिराम सिंह यादव, शोभनाथ यादव, हरिश्चन्द्र यादव, अशोक यादव, नसीम अहमद, राजनरायन यादव, हंसराज यादव, शिवसागर यादव, राजाराम सोनकर, रामानुज सिंह आदि मौजूद थे।
बैठक में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण की जिम्मेदार केन्द्र सरकार व प्रधानमंत्री मोदी जी हैं। 30 जनवरी को ही केरल में संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी होने के बाद भी सही समय पर सही निर्णय न होने के कारण देर से लगे लाकडाउन से प्रवासी मजदूरों व आमजनता को परेशानियां झेलनी पड़ी। जिसमें तमाम प्रवासी मजदूरों की मृत्यु हो गयी। समाजवादी पार्टी के लोगों ने प्रवासी मजदूरों को रास्ते में खाना, पानी की व्यवस्था कर मदद किया।
दुर्गा प्रसाद यादव पूर्व मंत्री ने कहा कि लाकडाऊन के दौरान क्वारनटाईन सेन्टरों पर प्रवासी मजदूरों को रहने, खाने-पीने की उचित व्यवस्था न हो पाने के कारण वे घरों पर चले गये। जिससे संक्रमण बढ़ रहा है।

विधायक आलमबदी  ने सरकार पर आरोप लगाया कि लाकडाउन के दौरान पुलिस ने जनता का उत्पीड़न किया।
डा0 संग्राम व नफीस अहमद ने कहा कि कानून व्यवस्था जर्जर हो गयी है। पुलिस मनमाना ढंग से जनता का शोषण कर रही है।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष  को धन्यवाद दिया गया कि उन्होंने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की आने जाने पर हुई मृत्यु पर 1 लाख रूपया देकर उनको संकट से उबरने में सहायता दिया। लेकिन केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार ने गरीबों मजदूरों की कोई फिक्र नहीं किया। कोई आर्थिक मदद  नहीं दिया।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा तमौली गांव में लाकडाउन के दौरान मुम्बई से टेम्पू द्वारा आ रहे तमौली निवासी जयहिंद की मृत्यु पर 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद  किया और उनके परिवार को सान्त्वना देने हेतु पत्र देकर संवेदना व्यक्त किया। जिसको लेकर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक नफीस अहमद गांव पहुॅचकर पैसे की जानकारी दिया व सान्त्वना व्यक्त किया।
बैठक के पश्चात शिवप्रसाद यादव एडवोकेट व उनकी पत्नी, रिखदेव यादव पूर्व प्रमुख, डा0नियाज के पुत्र, कमलेश गायक के पिता जी व बबिता चैहान की सासु माॅ के निधन पर दो मिनट मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment