.

.

.

.
.

आजमगढ़ : बाइकों में भिड़ंत के बाद बिखरी सात लाख की पुरानी करेंसी

शहर निवासी बाइक सवार दो युवकों एवं एक व्यापारी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है 

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित रसूलपुर नरई गांव के समीप  दो बाइकों की भिड़ंत हो गयी थी 

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित रसूलपुर नरई गांव के समीप बुधवार की दोपहर को दो बाइकों की भिड़ंत हो गयी। तेज आवाज के साथ हादसा हुआ तो बचाव को लोग भागकर मौके पर जा पहुंचे। वहां सड़क पर पुरानी करेंसी की गड्डियां पड़ी देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। मौके पर पंहुची जीयनपुर पुलिस ने सात लाख की पुरानी करेंसी एवं बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया। बाइक सवार युवकों एवं शहर के एक व्यापारी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
शहर के एलवल मोहल्ल निवासी अंकुर यादव (21) पुत्र रामाश्रय यादव व डब्बू कुमार (19) पुत्र छेदी राम बुधवार की दोपहर को एक बाइक से गोरखपुर से आजमगढ़ की ओर जा रहे थे। रसूलपुर नरईपुर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से जा टकराई। बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। इनकी बाइक की डिग्गी में रखी पुरानी करेंसी सड़क पर बिखर गयी। नोटों की गड्डियां देख ग्रामीण भी सकते में आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जीयनपुर कोतवाल गजानंद चौबे मौके पर पहुंच गए। सिपाहियों ने सड़क पर बिखरी पुरानी करेंसी को कब्जे में ले लिया। इधर भागने का प्रयास कर रहे दोनों घायल युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कोतवाल ने बताया कि उक्त दोनों युवकों के पास से जो पुरानी करेंसी मिली है, उनमें से पांच -पांच सौ के 1004 और एक-एक हजार के 198 नोट हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment