पड़ोसी जिले मऊ के सीएचसी मोहम्मदाबाद के अधीक्षक हैं चिकित्सक
वर्तमान में वे घर नहीं आ रहे थे और सीएचसी पर स्थित आवास पर ही रह रहे थे- सीएमओ
आजमगढ़। पड़ोसी जिले मऊ के सीएचसी मोहम्मदाबाद के अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें भी राजकीय मेडिकल कालेज में आईसोलेट कराया गया है। डॉक्टर परिवार के साथ शहर के सिधारी क्षेत्र में रहते थे। उनके परिवार को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है।सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि शहर के सिधारी क्षेत्र निवासी मऊ जिले के सीएचसी मोहम्मदाबाद पर बतौर अधीक्षक तैनात है। उनके सैंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है। इसके बाद उन्हें मेडिकल कालेज में आईसालेट कर दिया गया है। वर्तमान में वे घर नहीं आ रहे थे और सीएचसी पर स्थित आवास पर ही रह रहे थे। इसके बाद भी सतर्कता की दृष्टि से शहर के सिधारी स्थित आवास पर रहने वाले लोगों को होम कवारंटीन कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को परिवार के सदस्यों की सैंपलिंग करा कर जांच के लिए भेजा जाएगा।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment