.

.

.

.
.

आजमगढ़ : वायरस का वार, दिन भर में 18 और मिले कोराना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 143

31 व्यक्तियों ने काेरोना को दी मात, 03 की हो चुकी है मौत, 109 हुए एक्टिव मरीज 

आजमगढ़ : एक दिन राहत के बाद शुक्रवार को जिले में कोरोना का धमाका हुआ। 18 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलने के बाद कुल 143 संख्या हो गई। इसमें सीएचसी जीयनपुर के चिकित्सक भी शामिल है। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने पुष्टि की। बताया कि वर्तमान में 109 कोरोना पाॅजिटिव एक्टिव मरीज हैं। 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं औरतीन कोरोना पाॅजिटिव मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों को एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गए मरीजों के सैंपल में जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें से 18 मरीजों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। 282 व्यक्तियों की जांच
रिपोर्ट निगेटिव है। बताया कि 18 पाॅजिटिव मरीजों में तीन व्यक्ति पुनर्जी जहानागंज, एक व्यक्ति सिंहपुर सरैया, तीन भानीपुर पवई, एक अरारा मुहम्मदपुर, एक सीएचसी जीयनपुर, दो व्यक्ति बेलइसा अंबारी, एक व्यक्ति सदरपुर पवई, एक माधोपुर कोयलसा, एक भरौली कोयलसा और दो अहियाई, मुहम्मदपुर, एक सिधारी और एक व्यक्ति इटैली मेंहनाजपुर के हैं। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत कंटेनमेंट जोन घोषित होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment