.

.

.

.
.

गिरीशचन्द्र श्रीवास्तव वंचित समाज के रहनुमा थे,उनका योगदान अविस्मरणीय है - ध्रुव कुमार सिंह

दिवंगत पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव की दसवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी

कोशिश होती है कि हम अपने पति के दिखाये हुये रास्ते पर अधिक से अधिक चल सके- शीला श्रीवास्तव,पालिका अध्यक्ष  

आजमगढ़: दिवंगत पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव की दसवीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। दोपहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर पालिका परिसर में किया गया। यहां पर पालिका के सभासदों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्व0 श्रीवास्तव के चित्र पर श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके दिखाये हुये रास्ते पर चलते हुये नगर की सेवा का संकल्प लिया। देर शाम स्व0 श्रीवास्तव के कुर्मीटोला स्थित पैतृक आवास पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कहाकि दिवंगत पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीशचन्द्र श्रीवास्तव वंचित समाज के रहनुमा थे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहाकि यह और भी अच्छी बात रही कि खुद सेवा के रास्ते पर चलते हुये उन्होंने अपने परिवार को भी ऐसा ही संस्कार दिया। यही वजह है कि उनकी पत्नी पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव और उनके पुत्र समाज सेवी प्रणीत श्रीवास्तव हनी उनके दिखाये रास्ते पर चलते हुये समर्पित भाव से समाज की सेवा के कार्य में जुटे हुये हैं। डा0 अफजल ने कहा स्व0 गिरीश के साथ उनकी गहरी दोस्ती रही। वह जब भी उनसे बात करते तब उनके बातों के केन्द्र में गरीब और वंचित समाज ही होता था। वह सोचते थे कि वंचित समाज के लिये अधिक से अधिक क्या और कैसे कर दिया जाये। उन्होंने कहाकि कभी-कभी तो ऐसा भी समय आया जब कोई करीब अपने बच्चे की शिक्षा या बेटी की शादी के लिये मदद को उनके पास पहुंच गया और उनके पास मदद करने इतना धन मौजूद नहीं था ऐसी स्थिति में वह दूसरों से कर्ज लेकर उस जरूरत मंद की मदद कर देते थे और उसे एहसास तक नहीं होने देते थे। समाज के प्रति उनकी यही समर्पण भावना उनको हमेशा गिरीश के और करीब करती चली गयी। समाज सेवी शाह शमीम ने कहा कि मौजूदा राजनीति से इतर हटकर गिरीशचन्द्र श्रीवास्तव हमेशा समाज के हर तबके के लिये काम करते रहे। उन्होंने हमेशा विकास को अपना एजेण्डा बनाया। उनका यह मानना था कि यदि विकास कार्य हो जायेंगे तो आम आदमी को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होगी। वह कभी भी जाति धर्म की राजनीति नहीं किये। यहां तक कि जाति धर्म की राजनीति करने वालों को अपने करीब तक नहीं भटकने दिया। प्रमुख व्यवसायी जुगुल किशोर जालान ने कहाकि शहर के हर परिवार के साथ गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव का पारिवारिक सम्बन्ध था। वह हर परिवार के किसी न किसी व्यक्ति को चेहरे के साथ-साथ नाम से पहचानते थे। यही वजह थी कि समूचा शहर उनको अपने परिवार का सदस्य मानता था। किसी के यहां शादी विवाह होने पर वह खुद परिवार के मुखिया के तरह से उपस्थित हो तो थे और बारात की अगवानी खुद किया करते थे। उन्होंने कहाकि गिरीश के निधन से समूचे शहर ने अपने परिवार का मुखिया खोया है। पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने कहाकि यह तो सही है कि महिला होने की वजह से वह अपने पति जितना समाज के लिये नहीं कर पा रही हैं फिर भी उनकी यह कोशिश होती है कि वह अपने पति के दिखाये हुये रास्ते पर अधिक से अधिक चल सके। साथ ही अपने बेटे प्रणीत श्रीवास्तव हनी से वह हमेशा यह अपेक्षा करती हैं कि समाज के प्रति दायित्व निर्वहन में उनसे जो कमी रह जा रही है उसे वह पूरा करें। स्व0 गिरीशचन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने लोगों को यह भरोसा दिलाया कि वह जीवन पर्यन्त अपने पिता की दिखाये गये आदर्शवादी रास्ते पर चलते रहेंगे। कार्यक्रम में शिरकत के लिये उन्होंने सभी आगतजनों के प्रति आभार ज्ञाापित किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगांे में राकेश श्रीवास्तव, डा0 आर एन श्रीवास्तव, कलाम मास्टर, ओमप्रकाश मिश्रा, अवधेश श्रीवास्तव, महेश लाल श्रीवास्तव, एलके पाण्डेय, कैलाश बरनवाल, शैलेन्द्र त्रिपाठी, आनन्द श्रीवास्तव, कैलाश लाल श्रीवास्तव, अरूण पाण्डेय, सुधीर अग्रवाल, प्रभु देव उपाध्याय, आनन्द देव उपाध्याय, महेन्द्र यादव आदि लोग रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment