.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई अफवाहों को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने दर्ज कराया मुकदमा

अस्पताल प्रबंधन की तहरीर पर शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है - प्रो0  त्रिवेणी सिंह , एसपी  

आजमगढ़ :सोशल मीडिया पर करोना बीमारी को लेकर के पिछले तीन-चार दिन से तरह-तरह की चर्चाएं थी यह चर्चाएं तब शुरू हुई जब एक प्राइवेट हॉस्पिटल को सील करने के बाद लोगों द्वारा फेसबुक पर तरह तरह के पोस्ट किए जाने लगे। पोस्ट पर पोस्ट होती रही और फिर निशाने पर आ गया शहर एक दूसरा अस्पताल। फिर कुछ लोगों द्वारा शुरू हो गया इस अस्पताल पर ऊँगली उठाने का सिलसिला। बात सोशल मीडिया पर ही बढ़ती रही और अब इस अस्पताल प्रबंधन ने उनका नाम घसीट कर कोरोना बीमारी को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया और नतीजा यह रहा कि सोशल मीडिया पर करोना बीमारी को लेकर फैलाई गई भ्रामक बातों पर पुलिस अधीक्षक ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। कोतवाली पुलिस ने अब उन सोशल मीडिया पोस्ट्स की तहकीकात में जुट गयी है। कोरोना संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई का शासन से निर्देश है। इसके बाद भी लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से नहीं चूक रहे है। ऐसे ही एक अफवाह भरे पोस्ट पर जिले के रैदोपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल के सीनियर मैनेजर ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। इस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस को दी तहरीर में अस्पताल के सीनियर मैनेजर ने बताया कि सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमण केे लेकर लगातार तरह-तरह के अफवाह फैलाई जा रही है। इसमें हमारे अस्पताल को लेकर अफवाहें कुछ ज्यादा ही प्रसारित की गई हैं । ‌दो-तीन दिनों पूर्व एक फेसबुक पोस्ट में यहां तक लिख दिया गया कि अस्पताल से कोरोना से मृत एक व्यक्ति का शव प्लास्टिक में लपेट कर बाहर निकाला गया। हमारा अस्पताल हर तरह के मरीजों के ‌इलाज के लिए शासन से अनुमति प्राप्त है। इसके साथ ही सुरक्षा के सारे संसाधन यहां मौजूद है। अफवाहों के चलते अस्पताल के कर्मचारी डरे-सहमे है। सबसे बड़ी परेशानी तो यह है कि अस्पताल के स्टाफ आसपास के मकानों में ही किराए पर रहते है और मकान मालिक इन अफवाहों के चलते उन्हें आवास छोड़ने को कह दिए है। ऐसी स्थिति में इन अफवाहों को पोस्ट करने वालो को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। अस्पताल के सीनियर मैनेजर की तहरीर पर शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं एसपी त्रिवेणी सिंह का कहना है कि जांच कर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिस शव के निकलने की बात पोस्ट में कही गई है, उसके साक्ष्य पोस्ट करने वाले से मांगे जाएंगे, यदि वह साक्ष्य नहीं दे सका तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment