.

.

.

.
.

जी डी ग्लोबल स्कूल में डिजिटल योग दिवस मनाया गया,विद्यार्थियों ने ऑनलाइन किया योग अभ्यास


जो व्यक्ति आहार,विहार,शयन में सयंम तथा कर्मों में यथायोग्य चेष्टा करते हैं, योग उनके समस्त दुःखों का नाश कर देता है - गौरव अग्रवाल, प्रबंधक 

आजमगढ़ : रविवार को छठे विश्व योग दिवस के अवसर पर विषाणु जनित कोरोना महामारी के कारण जी डी ग्लोबल स्कूल करतालपुर, आजमगढ़ में डिजिटली योग दिवस का कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया । योग शिक्षिका श्रीमती रीना गुप्ता के प्रशिक्षण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास के इस कार्यक्रम में बड़े ही हर्ष के साथ बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। बच्चों को सूक्ष्म व्यायाम से लेकर विभिन्न प्रकार के आसनों जैसे ताड़ासन, वज्रासन, मत्स्यासन आदि के लाभ और करने की विधियां बताई गयी आसन के पश्चात बच्चों को प्रणायाम के प्रकार ,उनसे होने वाले लाभ से अवगत कराया गया।विभिन्न प्रणायाम का अभ्यास कराते हुए उन्हें अनुलोम-विलोम प्रणायाम, कपालभाति प्रणायाम आदि करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि जो व्यक्ति आहार,विहार,शयन में सयंम तथा कर्मों में यथायोग्य चेष्टा करते हैं, योग उनके समस्त दुःखों का नाश कर देता है। निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने बालिकाओं को योग, आसन करने पर बल देते हुए कहा कि हम सभी को अपनी दिनचर्या में नित्य प्रति योग को अवश्य स्थान देना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने कहा कि योग, विश्व को भारतवर्ष का उपहार है। योग का अर्थ ही 'जोड़ना' है। हमें घृणा से विभक्त करने वाली हर शक्ति को परस्पर प्रेम का योग सूचित करने से ही आज का दिन सार्थक हो सकेगा। इस डिजिटल योग कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्य एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ -साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फेसबुक और जूम ऐप के माध्यम से प्रतिभाग किया। इस योगा कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं,अभिभावकों तथा विद्यालय परिवार तक पहुंचाने में विद्यालय के संगणक शिक्षक जी.के.राय,पारस वर्मा, अखिलेश मिश्र, श्रीमती विभा तिवारी एवं श्रीमती पिंकी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment