.

.

.

.
.

आजमगढ़: डीएम ने कहा- कोई भी समस्या हो तो इन नंबरों पर करें शिकायत

डीएम ने जारी किये अधिकारियों के मोबाइल नंबर, कहा सभी अधिकारी सीयूजी नंबर को आन रखेंगे और शिकायतों का निस्तारण उच्च प्राथमिकता के आधार पर करेंगे

आजमगढ़। शिकायकर्ताओं के पास संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नम्बर न होने के कारण वो अपनी शिकायतों से फोन पर अवगत नहीं करा पाते हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सीयूजी नंबर को आन रखेंगे और शिकायतों का निस्तारण उच्च प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।
एडीएम प्रशासन 9454417922, एडीएम फाइनेंस 9454417592, सीआरओ 9454417923, एसडीएम सगड़ी 9454417924, एसडीएम सदर 9454417925, एसडीएम मेंहनगर 9454417927, एसडीएम लालगंज 9454417929, एसडीएम फूलपुर 9454417926, एसडीएम निजामाबाद 9454417928, एसडीएम बूढ़नपुर 9454417930, एसडीएम मार्टीनगंज 9454417931, तहसील सदर 9454417173, तहसीलदार फूलपुर 9454417936, तहसीलदार मेंहनगर 9454417937, तहसीलदार बूिढ़नपुर 9454417938, तहसीलदार सगड़ी 9454417939, तहुसीलदार निजामाबाद 9454417940, तहसीलदार लालगंज 9454417951, तहसीलदार मार्टीनगंज 9454417949, सीडीओ 9454464584, डीडीओ 9454464586, पीडी डीआरडीए 9454464585, डीसी मनरेगा 9415046411, जिला दिव्यांगजन अधिकारी 9415181644, डीसी एनआरएलएम 9415271056, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी 6306339042, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी 05462-220501, जिला पंचायत राज अधिकारी 05462-220508, एक्सईएन लघु सिंचाई 05462-267057, उप निबंधक सहकारी समितियां 9415840036, जिला समाज कल्याण अधिकारी 6306381432, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानी 05462-226434, जिला पूर्ति अधिकारी 7839564620, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 8375920438, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 9335471956, पीओ डूडा 8573002251, जिला कार्यक्रम अधिकारी 8765177201, जिला प्रोबेशन अधिकारी 7518024163, प्राचार्य डायट 7376270443, जिला कृषि अधिकारी 9415902075, जिला कृषि रक्षा अधिकारी 7800205570, जिला विद्यालय निरीक्षक 9454457357, बेसिक शिक्षा अधिकारी 05462-260787, मुख्य चिकित्साधिकारी 9415260314, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी 8953993369, जिला होम्योपैथिक अधिकारी 9450529164, जिला आबकारी अधिकारी 9454465621, जिला खाद्य विपणन अधिकारी 9415242677, उप श्रमायुक्त 9412705556, जिला गन्ना अधिकारी 7081202251, ज्वाइन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर 7235003411, क्षेत्रीय सेवायोजना अधिकारी 9453549881, जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन 7991200142, बीडीओ रानी की सराय 9454464595, बीडीओ तहबरपुर 9454464594, बीडीओ मिर्जापुर 9454464601, बीडीओ मुशहम्मदपुर 9454464602, बीडीओ पल्हनी 9454464596, बीडीओ लालगंज 9454464607, बीडीओ ठेकमा 9454464606, बीडीओ तरवां 945446468, बीडीओ मेंहनगर 9454464609, बीडीओ जहानागंज 9454464598, बीडीओ हरैया 9454464591, बीडीओ बिलरियागंज 9454464592, बीडीओ अजमतगढ़ 9454464593, बीडीओ सठियावं 9454464597, बीडीओ महराजगंज 9454464590, बीडीओ फूलपुर 9454464604, बीडीओ पवई 9454464603, बीडीओ मार्टीनगंज 9454464605, बीडीओ कोयलसा 9454464588, बीडीओ अतरौलिया 9454464587, बीडीओ अहिरौला 9454464589, बीडीओ पल्हना से 9454464610 पर सिकायत की जा सकती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment