.

आजमगढ़ :भारत रक्षा दल ने सीएमओ से मिल कर सील हुए अस्पताल को खुलवाने की मांग रखी

चेतावनी दी की दो दिन के अंदर अगर सलमानी अस्पताल नहीं खोला गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे 

आजमगढ़ : 15 जून : नगर क्षेत्र में स्थित डॉक्टर सलमानी अस्पताल जो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के कारण जिला प्रशासन द्वारा विगत दिनों सील कर दिया गया था को अति शीघ्र खोले जाने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज सीएमओ आजमगढ़ के आवास पर जाकर ज्ञापन दिया और चेतावनी भी दी की एक-दो दिन के अंदर अगर सलमानी अस्पताल नहीं खोला गया तो भारत रक्षा दल बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों डॉक्टर सलमानी के अस्पताल में एक मरीज का इलाज चल रहा था जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके कारण जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टर सलमानी अस्पताल को सील कर दिया गया था जो अभी तक बंद है। ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि सलमानी को जनपद में गरीबों का मसीहा जाना जाता है डॉक्टर सलमानी अस्पताल पर आए हुए मरीज को चाहे वह कोई हो कभी जेब का पैसा नहीं पूछे ,कभी अपनी फीस और बेड चार्ज के बारे में नहीं सोचा । कम पैसे में और कभी-कभी बिना पैसे के भी इलाज करने वाला डॉक्टर सलमानी के हॉस्पिटल को बंद हो जाने से गरीब मरीजों को काफी परेशानी हो रही है कोरो नाआपदा में जब तमाम डॉक्टर मरीजों की शक्ल देखना पसंद नहीं कर रहे हैं दूर से ही पर्चा देखकर दवा लिख रहे हैं कुछ डॉक्टर तो ऐसे हैं जो शीशे के पीछे से दवा लिख रहे हैं और फीस पूरी ले रहे हैं वह भी भारी भरकम । ऐसे में डॉक्टर सलमानी हर मरीज के पास जाकर हर पीड़ित रोगी का इलाज कर रहे हैं और उनका अस्पताल बंद होने से मरीज तो कोरोना से कम मरेंगे अन्य बीमारियों से ज्यादा मर जाएंगे ,इसलिए अस्पताल पर सावधानी सतर्कता बरतने का आदेश देते हुए अस्पताल को जनहित में अति शीघ्र खोला जाए अन्यथा की दशा में संगठन मजबूर होकर आंदोलन को बाध्य होगा क्योंकि तमाम डॉक्टर अस्पताल मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं ।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से निशिथ रंजन ,राम जन्म, धीरजी श्रीवास्तव ,राजन अस्थाना, मो0 अफजल, नसीम अहमद ,जावेद अंसारी, पप्पू जयकिशुन व हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव शामिल रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment