.

.

.

.
.

पटरी दुकानदारों को कार्यशील पूंजी ब्याज अनुदान आधारित आसान ऋण पर उपलब्ध करायी जायेगी- डीएम

लॉक डाउन से पूर्व नगर निकायों के सर्वे में चिन्हित पथ विक्रेता 'पीएम स्ट्रीट वेन्डर आत्मनिर्भर निधि योजना' में चयनित करें - डीएम 
आजमगढ़ 20 जून-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर आत्मनिर्भर निधि योजना के क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका विकास मिशन एवं सम्पूर्ण घटकों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह योजना पूर्ण रूप से आवासम एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित की गयी केन्द्रीय योजना है, जिसके द्वारा पात्र पथ विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी ब्याज अनुदान आधारित आसान ऋण पर उपलब्ध करायी जायेगी। यह योजना समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों में संचालित होगी। उन्होने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे पथ विक्रेता जिनके द्वारा 24 मार्च 2020 से पूर्व भी गतिविधियाॅ की जाती रही हों , ऐसे पथ विक्रेता जिनका चिन्हांकन सर्वे के द्वारा किया गया है, या ऐसे पथ विक्रेता जो नगर पालिका/नगर पंचायत के भौगोलिक सीमा के इर्द-गीर्द ग्रामीण क्षेत्रों में पेरीअर्बन क्षेत्र के हैं। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्देश दिये कि ऐसे पथ विक्रेताओं का चयन करें, जिनका पंजीकरण है या इस श्रेणी में आते हैं, उनका फार्म भरकर इस योजना से आच्छादित करायें, जिससे पथ विक्रेताओं को इस योजना का लाभ मिल सके। इस अवसर पर सीडीओ आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पीओ डूडा अरविन्द कुमार पाण्डेय, संबंधित ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment