.

.

.

.
.

आजमगढ़ : कुशल प्रवासियों को निर्माण कार्य परियोजनाओं में रोजगार दें - डीएम

डीएम राजेश कुमार निर्माणाधीन सड़क एवं अन्य परियोजनाओं की समीक्षा किया 

आजमगढ़ : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में 50 लाख और उससे अधिक की निर्माणाधीन सड़क एवं अन्य परियोजनाओं की माह मई तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि जो निर्माणाधीन कार्य हैं या अभी तक जो परियोजनाएं प्रारंभ नहीं हुई हैं, उनका जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराएं। बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार जिले में जो प्रवासी आएं हैं, उनमें से कुशल प्रवासियों को ठेकेदारों के माध्यम से निर्माण में रोजगार उपलब्ध कराया जाए। सीडीओ को निर्देश दिया कि जिले में आए कुशल प्रवासियों की सूची समस्त कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रांतीय निर्माण खंड पांच व निर्माण खंड पांच के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि आजमगढ़-मऊ रोड पर जो डिवाइडर बनाए गए हैं, उस पर पौध लगाएं और शहर क्षेत्र के अंतर्गत जो भी पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं, उस पर ट्री-गार्ड के साथ पौधे लगाना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करें कि सड़क के किनारे एक ही प्रजाति के पेड़ लगाए जाएं। प्रोजेक्ट मैनेजरों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापरक हो। कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति सौ फीसद सुनिश्चित करें। जिन परियोजनाओं में पैसे की कमी है, उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीएसटीओ आरडी राम, डीआइओ डा. जितेंद्र प्रताप सिंह थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment