.

.

.

.
.

लापरवाही के बीच शहर समेत ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रहा है कोरोना वायरस,अब तक 219

पिछले 24 घंटो में 07 लोग और मिले संक्रमित,  वर्तमान में 45 एक्टिव केस, 167 मरीज स्वस्थ हुए तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है

शहर के पॉलिटेक्निक चौराहा से आवास विकास चौराहा तक कंटेनमेंट जोन होगा 

आजमगढ़: मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि पूर्व प्रेषित सैम्पल्स की पिछले 24 घंटों में आयी रिपोर्ट में फिर से 07 लोग कोरोना पॉजिटिव है। जिसमें से शहर के एक अस्पताल में इलाज करा रही दुर्घटना की शिकार महिला , 02 व्यक्ति बिलरियागंज, 02 व्यक्ति महराजगंज, 01 व्यक्ति अतरौलिया एवं 01 व्यक्ति नन्दांव सिधारी, आजमगढ़ का रहने वाला है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कन्टेनमेंट जोन घोषित होगा। उन्होने बताया कि इस प्रकार अब तक कुल 219 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 45 एक्टिव केस हैं, 167 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 25 जून की रात को जिले में कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैंपल की जांच रिपोर्ट में शहर के मोहल्ला मुकेरीगंज एक व्यक्ति के कोविड-19 से संकमित होने की पुष्टि हुई है। कंटेनमेंट जोन के निर्धारण के संबंध दी गई व्यवस्था के अनुसार मुकेरीगंज में पॉलिटेक्निक चौराहा से आवास विकास चौराहा तक का संपूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन प्रोटोकाल का 100 फीसद अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें कांटैक्ट ट्रेसिग, चिकित्साधिकारी द्वारा किए गए रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम व संस्थागत क्वारंटाइन किया जाना। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment