.

.

.

.
.

आजमगढ़ : नमाजियों के लिए जामा मस्जिद में लगी आधुनिक सैनिटाइजर मशीन और थर्मल स्कैनर

हाईटेक सैनिटाइजर मशीन बिना टच किए हुए काम करेगी साथ ही थर्मल स्कैनर, ग्लव्स की भी व्यवस्था की गई है -हाशिर आफताब खान 'शैली '

आजमगढ़ : बुधवार को जामा मस्जिद, ईदगाह व संबंधित संपत्तियों के प्रबंधक /सचिव हाशिर आफताब खान शैली ने जामा मस्जिद परिसर का निरीक्षण किया तथा मस्जिद स्टाफ को निर्देश दिया की मस्जिद परिसर में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए लगातार साफ सफाई का काम चलता रहे और मस्जिद परिसर में आने वालों को पूरी एहतियात बरतने को कहा जाए क्योंकि जरूरी है की वे संक्रमित होने से खुद को भी बचाएं और दूसरों को भी।  श्री शैली ने कहा की मस्जिद के लिए लखनऊ से हाईटेक सैनिटाइजर मशीन मंगाई गई है जो बिना टच किए हुए सैनिटाइज करेगी साथ ही थर्मल स्कैनर, ग्लव्स की भी व्यवस्था मस्जिद में आने वाले नमाजियों के लिए की गई है।  जिस प्रकार शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन में कहा गया है किसी भी धार्मिक स्थलों में एक समय में 5 लोगों से अधिक लोग परिसर में ना रहे इसका खास ध्यान रखा जाए क्योंकि वैश्विक महामारी करो ना संक्रमण से बचाव के लिए यह जरूरी है।  मस्जिद निरीक्षण में श्री शैली ने मस्जिद स्टाफ को और  जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारियों को खुद सैनिटाइजर थर्मल स्कैनर को इस्तेमाल करके बताया।  निरीक्षण के समय मिर्जा अशहद बेग, नदीम खान गुड्डू नईम,परवेज, आजम आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment