अब तक जिले में कुल 45 कंटेमेंट जोन घोषित किये जा चुके हैं
आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बताया कि 24 घंटे में आठ और कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस प्रकार अब तक जिले में कुल 45 कंटेमेंट जोन घोषित किये जा चुके हैं। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मजरा यादव बस्ती, राजस्व ग्राम बसिला मेंहनगर का संपूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा। कंटेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध दी गई व्यवस्था के अनुसार शहर का मोहल्ला सीताराम व आसिफगंज, राजस्व ग्राम बीकापुर मार्टीनगंज, मजरा बनावे, राजस्व ग्राम बाजार गोसाईं, महावतगढ़, आराजी अजगरा मगर्वी तहसील सगड़ी, चौरसिया मजरा, राजस्व ग्राम बिलारमऊ व अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम कंदरा तहसील फूलपुर का संपूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment