.

.

.

.
.

आजमगढ़ : प्रियंका गाँधी के निर्देश पर कांग्रेस ने उबारपुर गांव में प्रतिनिधिमंडल भेजा



दमनकारी नीति छोड़े योगी सरकार, हम न्याय न मिलने तक उबारपुर के लोगों की लड़ाई लड़ते रहेंगे - प्रदीप नरवाल,  प्रदेश प्रभारी एससी प्रकोष्ठ कांग्रेस 

आजमगढ़ : बुधवार को जनपद में लालगंज तहसील के उबारपुर में कुछ दिनों पहले हुए भाजपा लालगंज अध्यक्ष परिजनों द्वारा अनुसूचित जाति के मजदूरों पर हुए हमले की सच्चाई का पता करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देश पर छ़: सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजा। सदस्यों में प्रदीप नरवाल प्रभारी उत्तर प्रदेश एससी प्रकोष्ठ, आलोक प्रसाद प्रदेश अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ, भगवती चौधरी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ, प्रवीण कुमार सिंह अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ , मोहन सोनकर लोकसभा प्रत्याशी द्वारा उबारपुर गांव जाकर पीड़ितों की समस्याएं सुनी। कांग्रेस नेताओं ने बताया की पीड़ितों का आरोप है भाजपा लालगंज जिला अध्यक्ष व उनके भाई भतीजे द्वारा हमें बुरी तरह मारा-पीटा गया व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां दी गई औरतों तक को नहीं बख्शा गया। पुलिस स्टेशन गंभीरपुर जाने पर पुलिस इंस्पेक्टर ने भाजपा अध्यक्ष का नाम हटाने का दबाव बनाते हुए दूसरा प्रार्थना पत्र लिखवा कर मुकदमा लिखा गया। आरोप है की मुकदमे में सामान्य धाराएं लगाई गई एससी एसटी नहीं लगाया गया। प्रभारी एससी प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश प्रदीप नरवाल ने कहा सूबे की योगी सरकार दलितों का उत्पीड़न करवा रही है स्वयं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी वंचितों पर अत्याचार करा रहे हैं सरकार उनको बचाने का काम कर रही है। मैं सरकार को चेतावनी देता हूं अपनी दमनकारी नहीं छोड़ते हैं तो हम न्याय न मिलने तक उबारपुर के लोगों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों को आश्वस्त किया हम आपकी आवाज को मजबूती से उठाएंगे, न्याय न मिलने तक आपके संघर्षों में आपके साथ रहेंगे कल डीएम से मिलकर यह मांग करेंगे की आरोपियों पर सुसंगत धाराएं लगाई जाए जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके । प्रतिनिधिमंडल के साथ जाने वालों में मुख्य रूप से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य संतोष कुमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजबली राम, आशुतोष द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह, बिलाल अहमद एडवोकेट,बुल्लू यादव, मुन्नू मौर्य, नजम शमीम, कृपा शंकर यादव आदि लोग उपस्थित थे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment