.

.

.

.
.

महिला अस्पताल के गेट पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था शीघ्र की जाए -मंडलायुक्त

औचक निरीक्षण में मंडलायुक्त ने महिला अस्पताल सैनिटाइजर की व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए 

आजमगढ़: जिला महिला चिकित्सालय में थर्मल स्कैनर तो उपलब्ध है लेकिन स्कैनिग करने वाला कोई नहीं। इस जानकारी पर कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने बुधवार को कहा कि गेट पर होमगार्ड की तैनाती की जाए और उसी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए। अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं कमिश्नर ने दवाओं की उपलब्धता, मेजर आपरेशन आदि के संबंध में सीएमएस डा. अमिता अग्रवाल से जानकारी ली। सीएमएस ने बताया कि आने वाले मरीजों की थर्मल स्कैनिग नहीं की जा रही है, जबकि अस्पताल में थर्मल स्कैनर उपलब्ध है। इस पर कमिश्नर ने मुख्य प्रवेश द्वार पर होमगार्ड की ड्यूटी लगाने को कहा। यह भी कहा कि सैनिटाइजर की व्यवस्था को भी निरंतर बनाए रखा जाए। सर्जिकल वार्ड के निरीक्षण के दौरान ग्राम गौरा, बूढ़नपुर निवासी मरीज साधना सिंह से आपरेशन, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ के व्यवहार, खान-पान की व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मरीजों के जवाब पर संतोष व्यक्त किया। साफ सफाई, ओपीडी, भर्ती मरीजों को अनुमन्य सुविधाएं संतोषजनक मिलीं। अस्पताल स्टाफ के बार-बार निर्देश के बावजूद महिला मरीजों द्वारा शारीरिक दूरी में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। ओपीडी के निरीक्षण में कतिपय महिलाएं मास्क नहीं लगाई थीं। कमिश्नर ने सभी से कहा कि जब भी घर से जाना हो तो मास्क का प्रयोग अनिवार्य है। समझाया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं फैलाव रोकने के लिए सुरक्षा की ²ष्टि से मास्क, रुमाल, गमछे आदि के माध्यम से नाक और मुंह को ढकना अनिवार्य है। गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जाता है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई का भी प्रावधान है। इसलिए पूरी तरह सतर्क और सावधान रहें। ओपीडी में महिला मरीजों को शारीरिक दूरी अनिवार्य रूप से बनाए रखने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्रा भी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment