.

.

.

.
.

आजमग़ढ़ : दम्पति समेत 03 और मिले कोरोना पॉजिटिव

शहर के जाफरपुर निवासी पति ट्रू-नाट मशीन से पहले ही आया था पॉजिटिव, पत्नी भी पॉजिटिव हुई

अब कुल 163 कोरोना पॉजिटिव हुए, इसमें 74 सक्रिय और 85 मरीज स्वस्थ हो चुके  हैं, 04 की मौत हुई है

आजमग़ढ़ : जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है । गुरुवार को भी दंपति समेत तीन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों के सैंपल की ट्रू-नाट मशीन से जांच की गई थी। इसमें शहर के जाफरपुर एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसे मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया था। साथ ही पत्नी को भी आइसोलेट कर दिया गया था। इसके साथ ही मरीज और उसकी पत्नी का सैंपल लेकर आठ जून को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। गुरुवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। घर पर एक 12 साल का बच्चा है, जिसकी सैंपलिंग की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही तहबरपुरॉ ब्लाक के सेमरा में एक 49 वर्षीय महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला की आठ जून को जिला अस्पताल में सैंपलिंग कराई गई थी। उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ एके मिश्रा ने बताया कि तीन और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें दो पहले से ही मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट हैं। रिपोर्ट आने के बाद तीसरे मरीज को भी आइसोलेट किया जा रहा है। जिले में अब कुल 163 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके है। इसमें 74 सक्रिय और 85 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और चार की मौत हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment