.

.

.

.
.

आजमगढ़ : ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर में कार सवार मां और बेटे की मौत,06 घायल

अतरौलिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के पास हुआ हादसा, मृतकों में लखनऊ में तैनात ट्रैफिक का सिपाही और उसकी माँ हैं 

आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में कार सवार मां-बेटा की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। मृतकों में लखनऊ में तैनात ट्रैफिक का सिपाही भी शामिल हैं। कार सवार लखनऊ से घर जा रहे थे। मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के महापुर गांव निवासी ट्रैफिक सिपाही मेराज खान (45) लखनऊ के खदरा इमामबाड़ा के पास किराए का मकान लेकर पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी उनके साढ़ू इमरान दो माह पूर्व पत्नी सलमा खातून (25) का इलाज कराने के लिए बच्चों के साथ लखनऊ गए थे। लॉकडाउन के चलते वे मेराज के घर पर रुक गए थे। बुधवार की रात मेराज खान व इमरान परिवार समेत घर आने के लिए कार से चले। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कार मुबारकपुर गांव के समीप पहुंची थी कि ट्रैक्टर-ट्राली में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मेराज खान की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मेराज की मां शमीमुलनिशां (75) की तीन घंटे बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल मेराज की पत्नी शबनम खातून (40), पुत्री हबीबा (6), सिदरा (3), समीरा (19), सुमैरा (18), साली सलमा खातून व साढ़ू इमरान के पुत्र इजान खान (5) को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment