.

.

.

.
.

आजमगढ़ : कृषि मंत्री ने एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी इंर्फामेंशन सेंटर (एटीआइसी) का उद्घाटन किया


एटीआइसी के जरिए किसान उनके लिए की जा रही नई खाेज एवं तैयारियों को जान सकेंगे-  सूर्य प्रताप शाही, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही सोमवार की सुबह कृषि विज्ञान केंद्र कोटवां पहुंचे। उन्होंने एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी इंर्फामेंशन सेंटर (एटीआइसी) का उद्घाटन कर अन्नदाताओं को समर्पित किया। कहा कि किसानों की तरक्की से ही देश का विकास संभव है, इसलिए किसानों को सहफसली के तौर तरीके बताने के साथ ही उनकी पैदावार ऑनलाइन  बाहर बेचने की व्यवस्थाओं को और आसान बनाया जाए। बोले कि एटीआइसी के जरिए किसान कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा उनके लिए की जा रही नई खाेज एवं तैयारियों को जान सकेंगे। उन्होंने केवीके की व्यवस्थाओं के लिए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. केएम सिंह की पीठ थपथपाई। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही 21 जून को देर शाम जिले में पहुंचे थे। उनके साथ ही कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. विजेंद्र सिंह, निदेशक प्रसार डॉ. एपी राव मौजूदगी रहे। उन्होंने आला अधिकारियों की मौजूदगी में जिले में कृषि कार्यों की समीक्षा बैठक की। यह जानने की कोशिश की कि अन्नदाताओं तक सरकार की योजनाएं पहुंचा पा रही कि नहीं। उनका जोर किसान सम्मान निधि एक-एक किसानों तक पहुंचाने पर रहा। कृषि उपकरणों पर दी जा रही छूट के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मंडी के डिप्टी डायरेक्टर को भी मीटिंग में बुलाया था। उनसे मंडी को और आधुनिक बनाने की बात कही, बोले कि आज प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। किसानों को आनलाइन बाजार उपलब्ध कराएं। सबकुछ इतना अासान हो कि अन्नदाता अपनी उपज का ज्यादा लाभ लेने के लिए सरकार की व्यवस्थाओं का उपयोग करने की कोशिश करे। इससे पूर्व कृष विज्ञान केंद्र के आवला बाग में गए तो कहा सहफसली पर जोर दें। वह चाह रहे थे कि किसानों का बताया जाए कि आवला कि खेती के साथ दूसरी फसल भी उगाई जा सकती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment