.

.

.

.
.

आजमग़ढ़: कोरोना का रौद्र रूप जारी, 06 और मिले पॉजिटिव,अब 225 हुई संख्या

सिधारी क्षेत्र में एक ही परिवार के 03 लोग संक्रमित हुए

आजमगढ़ 28 जून-- जिले में कोरोना वायरस ने अब रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है , लगातार संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। शहर का सिधारी क्षेत्र तो सामुदायिक संक्रमण के संकेत दे रहा है । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि 28 जून की सुबह पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 06 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें से 01 व्यक्ति मुडियार मिर्जापुर, 01 व्यक्ति हथनौर खुर्द फूलपुर, 03 व्यक्ति सिधारी एवं 01 व्यक्ति लालगंज आजमगढ़ का रहने वाला है। सिधारी में संक्रमित मिले तीनो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं । सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कन्टेनमेंट जोन घोषित होगा। उन्होने बताया कि इस प्रकार अब तक कुल 225 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 51 एक्टिव केस हैं, 167 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है। उन्होने बताया कि कुल 51 एक्टिव केस में 37 मरीज को एल-1 अस्पताल (महामृत्युंजय डेण्टल कालेज इटौरा, आजमगढ़), 13 मरीज को एल-3 (पीजीआई चक्रपानपुर) में भर्ती कराकर ईलाज किया जा रहा है तथा 01 कोरोना पाजीटिव मरीज को ईलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 6102 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें कुल 5877 जांच रिपोर्ट नेगेटिव और 225 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसी प्रकार आज दिनांक 28 जून 2020 को 323 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया है। अब तक कुल 6982 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया है, जिसमें से 6102 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं और अभी 880 जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment