.

.

.

.
.

अस्पतालों,चिकित्सकों के बारे में हुई विवादित पोस्ट्स पर आईएमए ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

धन की मांग पर असमर्थता जताने पर नाराज लोग झूठे और गलत तथ्यों के साथ अस्पतालों और चिकित्सकों की प्रताड़ना हेतु प्रचार कर रहे हैं - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आजमगढ़  

आजमगढ़: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आजमगढ़ शाखा ने सोमवार को जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन अध्यक्ष डॉ डीपी राय व सचिव डॉ मो. खालिद के नेतृत्व में सौपा। ज्ञापन में आईएमए ने अपनी मांगो में कहा कि शहर के मड़या स्थित एक अस्पताल पर गलत व झूठे तथ्यों पर आरोप लगा कर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है , जिसकी जांच बैठायी गयी और कार्रवाई चल रही है। सोशल मीडिया पर बिना साक्ष्य व सबूत के की गई पोस्ट पर हो रही जांच की कार्यवाही तत्काल स्थगित किया जाय। सोशल मीडिया पर नित नये मनगढंत और दुर्भावना से प्रेरित हो कर आरोप प्रचारित करने वालों पर तत्काल आपराधिक कार्रवाई किया जाय। यही नहीं अस्पताल व डॉक्टर का नाम गलत ढंग से प्रचारित करने पर महामारी एक्ट अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किया जाय। ज्ञापन में कहा गया है की प्राइवेट अस्पतालों और चिकित्सकों से विभिन्न कार्यक्रमों के लिए धन की मांग सोशल मीडिया और कतिपय लोगों द्वारा की जाती रही है , लॉक डाउन के कारण धन की मांग पर असमर्थता व्यक्त करने के कारण वो लोग नाराज हो गए और इसी के चलते झूठे और गलत तथ्यों के साथ अस्पतालों और चिकित्सकों की प्रताड़ना हेतु प्रचार कर रहे हैं। प्रशासन को इसे भी गंभीरता से लेना होगा। अस्पताल व डॉक्टरों को मानसिक प्रताड़ना पर गंभीरता से विचार किया जाय।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment