.

.

.

.
.

कोरोना संक्रमित फल व्यवसायी की मौत, 07 हो गई कोरोना से मौत की संख्या

शहर के नौराली क्षेत्र निवासी वृद्ध फल व्यवसायी बीएचयू में भर्ती थे

आजमगढ़ : शहर के नरौली मोहल्ले के निवासी 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित फल व्यवसायी की भी मंगलवार की रात मौत हो गई। बीएचयू में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या सात हो गई है। शहर के नरौली मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय वृद्ध बेलइसा मंडी में फल का कारोबार करते थे। सांस की बीमारी से भी पीड़ित थे। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उसे 18 जून को बीएचयू में इलाज के लिए भर्ती कराया था। उन्हें 21 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस पर नरौली मोहल्ले को अगले दिन 22 जून को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया। इससे पहले मंगलवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की बढोतरी हुई थी। इससे जिले में संक्रमितों की संख्या 198 पहुंच गई है। इन 18 नए संक्रमित मरीजों के साथ ही अब जिले में कुल एक्टिव मरीजों की तादात बढ़कर 34 हो गई है। सभी 18 मरीजों को अलग अलग कोविड अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। 158 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment