.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 04 और की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल 179 संक्रमित निकले

संक्रमित मरीज मेंहनगर, सिधारी,बरदह एवं जहानागंज के निवासी हैं 

आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना की  रिपोर्ट के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार की सुबह और देर शाम को मिली रिपोर्ट में 04  और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी तो वहीँ एक और व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में 04 मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित मरीज उसमानपुर देवईत मेंहनगर का निवासी है। जबकि दूसरा मेंहनगर क्षेत्र के मूल निवासी और खैरातपुर सिधारी में किराए के मकान में परिवार सहित रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीँ देर शाम आयी रिपोर्ट्स में 01 व्यक्ति समोपुर, बरदह  एवं 01 व्यक्ति  जयरामपुर  जहानागंज  का रहने वाला पॉजिटिव  हैं। उन्होंने बताया कि सभी के स्वजनों को सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। संबंधित तहसील से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। अब तक कुल 179 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वर्तमान समय में 18 सक्रिय केस हैं। 155 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। छह संक्रमित मरीजों की पहले ही मौत हो चुकी है। कुल 18  सक्रिय केस में 10 मरीज एल-1 अस्पताल महामृत्युंजय डेंटल कालेज इटौरा और छह मरीज एल-3 हॉस्पिटल पीजीआइ चक्रपानपुर में भर्ती हैं। एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को बीएचयू और एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को पहले ही मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment