.

.

.

.
.

जालंधर से 1334 श्रमिकों को लेकर सुबह 5 बजे आजमगढ़ पहुंची विशेष ट्रेन

सूरत से एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगभग 12 सौ प्रवासी श्रमिकों को लेकर रात में पहुंचेगी

आजमगढ़ : देश के अलग-अलग राज्यों में गए प्रवासी श्रमिकों के वापस लौटने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। पंजाब प्रांत के जालंधर से 1334 श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन मंगलवार की सुबह 5 बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां सभी श्रमिकों की मेडिकल जांच की गई। इसके बाद सभी को शेल्टर होम भेज कर दो दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया। दो दिन बाद इन श्रमिकों को फिर से जांच के बाद घर भेज कर होम क्वारंटीन किया जाएगा। पंजाब प्रांत की सरकार ने मजदूरों को ट्रेन में बैठा कर रवाना करने से पहले रोटी-सब्जी के साथ ही पानी का बोतल उपलब्ध कराई थी लेकिन रात में ट्रेन जब यूपी में पहुंची तो मुरादाबाद में इन्हें मात्र खिचड़ी ही मिली। इससे किसी भी यात्री का पेट नहीं भरा। रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों का कहना था कि 18 घंटे के सफर में चार रोटी व खिचड़ी के साथ ही एक बोतल पानी के बल कर वे अपने घर पहुंचे हैं। रास्ते में ठीक से भोजन नहीं मिला, इसका कोई गम नहीं है बस खुशी इस बात की है कि अपने घर पहुंच गए। वहीँ जिला प्रशासन की तरफ से इनको लाई व गुड़ उपलब्ध कराया गया। पीने के पानी की व्यवस्था आरओ वाली बोतल लगा कर की गई। मंगलवार को ही सूरत से एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगभग 12 सौ प्रवासी श्रमिकों को लेकर जिले में रात को पहुंचेगी। इन श्रमिकों की भी स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग कराई जाएगी और उन्हें बसों से शेल्टर हाऊस भेज कर दो दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment