.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : टॉरेंट ग्रुप ने 5 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में दिया

टॉरेंट ग्रुप प्रत्येक त्रासदी और आपदा में सरकार के साथ अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहा है- 
जयेश देसाई , सीईओ 

प्रदेश में टॉरेंट गैस आजमगढ़ ,मऊ ,बलिया समेत 14 जिलों में गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रही है 

आज़मगढ़ ,9 मई । कोविड-19 महामारी की अकल्पनीय स्वास्थ्य त्रासदी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश को टॉरेंट ग्रुप ने 5 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में दिया है । टॉरेंट ग्रुप ने कहा है की उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में किसी भी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ रही है ।गरीबों और जरूरतमंदों को हर तरह का राहत प्रदान किया जा रहा है । ऐसे में टॉरेंट ग्रुप प्रत्येक त्रासदी और आपदा में सरकार के साथ अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहा है ।इसी को देखते हुए ग्रुप ने 5 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत आपदा कोश में दिया है ।टोरेंट ग्रुप के शासकीय दर्शन में खासतौर से ऐसी त्रासदी के समय लोग और समाज हमेशा सर्वोपरि रहा है ।इसलिए भारत सरकार व अन्य राज्य सरकारों द्वारा इस महामारी से लड़ने के प्रयास में हर संभव हर तरीके से सहयोग करने के लिए टॉरेंट ग्रुप प्रतिबंध है । ग्रुप ने विश्वास जताया है कि यह योगदान कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने में उत्तर प्रदेश सरकार को मजबूती प्रदान करेगा एवं त्रासदी के प्रभाव को कम करने में सहायक होगा ।अभी तक के इतिहास में समाज का इस प्रकार की भयावह त्रासदी का सामना नहीं हुआ है ।इसलिए इस संकट की घड़ी में टॉरेंट ग्रुप देश व प्रदेश के वंचित एवं जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा है ।
टोरंटो ग्रुप के कार्यकारी निदेशक जयेश देसाई कंपनी ने का परिचय देते हुए बताया की टॉरेंट ग्रुप 21हज़ार करोड़ रुपए की आय वाली फार्मास्यूटिकल, सिटी गैस वितरण, व इलेक्ट्रिक पावर के क्षेत्र में कार्य करने वाली इस देश की प्रमुख कम्पनी है । टोरेंट फार्मा ग्रुप की देश की प्रमुख कंपनी है जो 40 देशों के साथ मिलकर काम करती है जो कार्डियोवैस्कुलर और सीएनएस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है ।टोरेंट पावर देश में ऊर्जा के उत्पादन, प्रसारण और वितरण के मामले में निजी क्षेत्र की देश की तीन बड़ी कंपनियों में से एक है जिसने 8 राज्यों में 3721 मेगावाट उत्पादन क्षमता की स्थापना की है उत्तर प्रदेश के आगरा शहर सहित विभिन्न राज्यों के विभिन्न शहरों में 2 मिलियन से भी अधिक ग्राहकों को विद्युत आपूर्ति करती है । गैस समूह वितरण का व्यवसाय अलग है जो देश की अग्रणी सिटी गैस वितरक कंपनियों में से एक है। कंपनी पंजाब ,राजस्थान ,गुजरात ,महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में गैस वितरण का कार्य कर रही है ।उत्तर प्रदेश में टॉरेंट गैस गोरखपुर ,संत कबीर नगर ,कुशीनगर ,मुरादाबाद, कानपुर देहात, औरैया ,इटावा, बाराबंकी ,गोंडा ,बस्ती ,अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ ,मऊ ,और बलिया के 14 जिलों के लिए अधिकृत रूप से कार्य कर रही है ।इन सभी जिलों में गैस पाइप लाइन विछाने का काम शुरू हो गया है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment