.

.

.

.
.

शराब की दुकाने खुलीं तो शौक़ीन भी आ धमके,पुलिस ने सोशल डिस्टैन्सिंग का पाठ पढ़ाया


पान, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रानिक्स, निर्माण सामग्री, किताबें और स्टेशनरी, मोबाइल, आटो पार्ट्स की दुकानें भी खोलने के अनुमति दी गई है

मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही दुकानों पर भीड़ न हो इसके लिए दुकानदार को ही प्रबंध करना होगा - डीएम 

आजमगढ़ : लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार को हो गई जो 17 मई तक जारी रहेगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से लॅाक डाउन के इस चरण में दी गई क्या क्या छूट दी गई है ये भी साफ हो गया है। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को सुबह 10 बजे से शराब की दुकानें खोल दी हैं। शराब की दुकाने खुलीं तो शौक़ीन भी आ धमके। हालांकि जनपद में शराब दुकानों पर सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन पूरी तरह से किया गया। सबसे पहला मोर्चा पुलिस ने संभाला और जगह जगह मदिरा की दुकानों पर लोगों को शारीरिक दूरी का पाठ पहले ही पढ़ा दिया। वहीँ आबकारी विभाग के अनुमान को माने तो पहले ही दिन लगभग 03 करोड़ की शराब बिक्री हुई होगी। इसके साथ ही पान, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रानिक्स, निर्माण सामग्री, किताबें और स्टेशनरी, मोबाइल, आटो पार्ट्स की दुकानें भी खोलने के अनुमति दी है। आजमगढ़ में लोगों को कुछ छूट मिली है वह भी काफी शर्तो के साथ दी गई है। डीएम एनपी सिंह ने सोमवार को बताया कि बिल्डिंग मैटेरियल, इलेक्ट्रानिक फैन, इलेक्ट्रिक, मोबाइल की दुकानें, किराना स्टोर, सब्जी, मेडिकल हाल सुबह सात से शाम 6.30 तक खुलेगी। इसके साथ ही ऑटो और ई रिक्शा पर ड्राइवर और दो अन्य सवारी, चार पहिया वाहन में एक ड्राइवर और दो अन्य लोग निजी कार्य अपने जनपद की सीमा के अंदर कर सकते हैं। दो पहिया वाहन पर चालक सहित दो लोग बैठ सकते हैं। डीएम एनपी सिंह ने बताया कि दुकानों पर भीड़ एकत्र न हो इसके लिए दुकानदार को ही प्रबंध करना होगा। दुकान पर मास्क, सैनिटाइजर के साथ बाहर सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरीके सा पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी संभव है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment