.

.

.

.
.

सरकार की कार्मिक विरोधी नीतियों से आक्रोशित बडौदा यू॰ पी॰ बैंक कर्मियों ने काली पट्टी बाँधा

कोरोना की आड़ में सरकार देश में मजदूर विरोधी आदेश पारित किये जा रही है -ऑफ आर.आर.बी. यूनियन्स

आजमगढ़ : यूनाइटेड फोरम ऑफ आर.आर.बी. यूनियन्स के आह्वान पर देश के गामीण बैंको के सबसे बड़े संगठन AIRRBAA के बैनर तले बडौदा यू॰ पी॰ बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में शुक्रवार को काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया। लोगों ने कहा की वैश्विक महामारी केरोना वायरस की आड़ में भारत सरकार देश में मजदूर विरोधी आदेश पारित किये जा रही है। देश के श्रमिक भुखमरी की कगार पर है साथ ही हजारों किलोमीटर पैदल यात्रा हेतु मजबूर है। जिनके खाने पीने एवं रहने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में लाचार, मजबूर, देश की आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ कामगरों के समर्थन में भारत सरकार की कार्मिक विरोधी नीतियों का सांकेतिक विरोध बडौदा यू॰ पी॰ बैंक के कार्मिकों द्वारा काली पट्टी बांध कर किया गया। जिसके सम्मुख रूप से निम्न सदस्य रहे- महामंत्री प्रवीन कुमार , शशिकान्त श्रीवास्तव, अध्यक्ष अमित कुमार राय , अनिल कुमार सिंह, यशवीर सिंह, सूरज झा, आरडी
सिंह एवं महिला विंग से वैशाली गुप्ता, श्वेता द्विवेदी, स्वप्निल, प्रतिमा राय उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment