मुबारकपुर थानाक्षेत्र के सठियांव बाजार में हुई दुर्घटना
आजमगढ़ : मुबारकपुर थानाक्षेत्र के सठियांव बाजार में गुरुवार की रात लाइन ठीक करते समय प्राइवेट लाइन मैन की मौत हो गई। लाइन मैन की मौत से आक्रोशित कर्मचारियों ने शुक्रवार की सुबह से ही क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप कर सुरक्षा की मांग की । मुबारकपुर थानाक्षेत्र के हरैया गांव निवासी 37 वर्षीय जोखू चौहान पुत्र इन्द्रदेव चौहान प्राइवेट लाइन मैन है। वह मुबारकपुर विद्युत सब स्टेशन पर तैनात था। सठियांव के पास गुरुवार की शाम बिजली की आपूर्ति में फाल्ट आ गया था। विभागीय कर्मियों की उपस्थिति में वह रात करीब 10 बजे बिजली का फाल्ट ठीक करने के लिए पोल पर चढा हुआ था। इसी बीच करंट लगने से वह झुलस कर नीचे गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक को तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। साथ के कर्मचारियों ने शुक्रवार को क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप कर उच्च अधिकारियों से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। एसडीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग की ओर से जो भी संभव होगा वह मदद किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment