.

.

.

.
.

ट्रेनिंग के बाद 17 प्राइवेट चिकित्सालयों को आकस्मिक सेवा शुरू करने के लिए मिली अनुमति

तय मानकों के अनुसार कोविड-19 को छोड़ अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज कर सकेंगे यह अस्पताल 

आजमगढ़। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न मानकों को पूरा करने और इंफेक्शन प्रिवेंशन ट्रेनिंग के बाद 17 प्राइवेट चिकित्सालयों को आकस्मिक सेवा शुरू करने के लिए अनुमति दे दी है। ये अस्पताल शासन से निर्धारित मानकों के अनुसार कोविड-19 को छोड़ अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज कर सकेंगे। कोविड के लक्षण मिलने पर ये मरीज के बारे में तुरंत स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देंगे। इसके अलावा किसी अन्य अस्पताल को ओपीडी आदि संचालन की अनुमति अभी नहीं दी गई है।सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया है कि जिन 17 प्राइवेट चिकित्सालयों में आकस्मिक सेवाएं शुरू हुई हैं उनमें वेदांता हास्पिटल लक्षीरामपुर, शिवा नर्सिंग होम ब्रम्हस्थान, विनायक हार्ट केयर, रमा ट्रामा सेंटर, लाइफ लाइन हास्पिटल, लोटस हास्पिटल, सरोज हास्पिटल, विद्या हास्पिटल, रैन्बो चिल्ड्रेन हास्पिटल, मिशन हास्पिटल, सहज हास्पिटल, ग्लोबल हास्पिटल, नेशनल सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, प्रकाश नर्सिंग होम, एचएम सर्जिकल हास्पिटल, विजय सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, कृष्णा हास्पिटल करतालपुऱ शामिल हैं।
डिप्टी सीएमओ डॉ. एके सिंह ने बताया कि कुछ अन्य अस्पतालों ने भी इमरजेंसी संचालन के लिए अनुमति मांगी है। ऐसे में उनके यहां उपलब्ध मानकों आदि की जांच की जा रही है। इसमें कुछ के यहां मानक मिलने पर उनकी ट्रेनिंग भी की जा रही है। ट्रेनिंग में ये बताया जा रहा है कि संक्रमण से स्वयं का और मरीजों का कैसे बचाव करना है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment