.

.

.

.
.

पुलिस को सख्त निर्देश: क्वरेन्टीन में रखे गये लोग बाहर घूमते हुए नजर नहीं आने चाहिए -मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने लिया मुबारकपुर की स्थिति का जायज़ा लिया 

बैंकों में सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाय: डीआईजी

आज़मगढ़ 11 मई -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी एवं डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत सोमवार को मुबारकपुर का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने थाना मुबारकपुर में बैठक कर राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि गैर प्रान्तों से आने वाले कामगार मजदूरों पर विशेष ध्यान दिया जाये, क्वरेन्टीन में रखे गये मजदूर बाहर घूमते हुए नजर नहीं आने चाहिए। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने इस सम्बन्ध में निर्देश दिया कि होम क्वरेन्टाइन में रखे गये लोगों की रैण्डमली जाॅंच भी अनिवार्य रूप से की जाय। मण्डलायुक्त ने मुबारकपुर में चिन्हित हाट स्पाट चक सिकठी (नया पुरा) के सम्बन्ध में कहा कि यद्यपित कि उस स्थान से फिलहाल कोई नया संदिग्ध मामला नहीं पाया गया है, परन्तु इस तरफ से गफलत बरतने की जरूरत नहीं है। उन्होने कहा कि सैम्पलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा चिन्हित स्थल तथा उसके आस पास से भी सैम्पल कलेक्ट किये जायें। श्रीमती त्रिपाठी द्वारा अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी मजूदूरों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह ने अवगत कराया कि सदर तहसील के अन्तर्गत पहले 116 तथा बाद में 193 मजदूर आयें हैं जिसमें सभी की जाॅंच की गयी है। तहसीलदार द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि पूर्व में आये मजदूरों को होम क्वरण्टाइन किया गया है जबकि दूसरी ट्रेन से आये लोगों को शेल्टर होम के रूप में नये चिन्हित कई विद्यालयों में क्वरेन्टीन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग सभी मजदूरों को 10 किग्रा आटा, 10 किग्रा चावल, 5 किग्रा आलू, 2 किग्रा दाल, 1 किग्रा तेल, 2 किग्रा भूना चना, आधा किग्रा नमक तथा 250-250 ग्राम हल्दी, धनिया व मिर्च पाउडर (कुल 31 किग्रा 250 ग्राम) के खाद्यान्न किट्स उपलब्ध करा दिये गये हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि कोई भी मजूदर न तो जाॅंच से छूटना चाहिए और न ही खाद्यान्न से वंचित रहना चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजपति बैस को निरन्तर सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य सतर्कता बनाये रखने का निर्देश दिया।
इस दौरान कतिपय लोगों द्वारा मण्डलायुक्त एवं डीआईजी को इस आशय की वीडियोग्राफी उपलब्ध कराई गयी कि स्थानीय बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ के कारण सामाजिक दूरी का किसी भी प्रकार से अनुपालन नहीं हो रहा है जिससे खतरा बना हुआ है। यह भी बताया गया कि बैंक कर्मियों की लापरवाही के कारण यह भी लगातार बढ़ रही है। इस पर मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह को निर्देशित किया कि तत्काल मौके पर जायें तथा शाखा प्रबन्धकों से मिलकर कार्यों में पारदर्शिता, तेजी लाते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग सुनिश्चित करायें। इसी क्र में डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने क्षेत्राधिकारी सदर मुहम्मद अकमल खाॅं एवं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र को निर्देश दिया कि वे लोग भी तत्काल मौके पर जायें जायें तथा जिन पुलिस कर्मियों की वहाॅं ड्यूटी लगाई गयी है उसका दायित्व निर्धारित करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत गरायें। इस दोरान सठियाॅंव निवासी एक महिला ने रोते हुए इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पट्टीदार उनकी जमीन से मिट्टी खोदने, उनके मकान के ऊपर अपने मकान की छत डालने, जमीन पर कब्जा रहे हैं। इस पर मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी एवं डीआईजी श्री दूबे ने थानाध्यक्ष को मौके पर भेजकर समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया। डीआईजी ने निर्देश दिया कि यदि पट्टीदार द्वारा इस प्रकार की हरकत की गयी तो उसे तत्काल गिरफ्तार करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में मंगलवार को सायं तक अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाय।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment