.

.

.

.
.

अब प्रयास ने हरबंशपुर में किया शीतल पेयजल व्यवस्था का लोकार्पण

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रिक्शावान और मोची के हाथों कराया शीतल पेयजल व्यवस्था का शुभारंभ

पूर्व में जाफरपुर, अब हरबंशपुर और फिर आगे रोडवेज क्षेत्र में भी स्थापित होगी पेयजल की व्यवस्था - रणजीत सिंह, प्रयास अध्यक्ष 

आजमगढ़। वंचितों की सहायता के क्रम में प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा दूसरा स्थायी शीतल पेयजल व्यवस्था शुक्रवार को हरबंशपुर, पुराने पुल तिराहे पर सोशल डिस्टेसिंग के साथ लोकार्पित किया गया। जिसका उद्घाटन रिक्शावान धनश्याम व मोची रमेश द्वारा किया गया। प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि प्रयास सामाजिक मूल्यों के लिए सदैव तैयार रहता है, पूर्व में जाफरपुर के पास एक शीतल पेयजल की व्यवस्था किया गया था इस सामाजिक लाभ की गति को तेज करते हुए शहर में दूसरा शीतल पेयजल की व्यवस्था किया गया है। इसके अलावा भी संगठन द्वारा प्रयास अनाज बैंक, नेकी का बॉक्स, पेयजल के माध्यम से हम जनमानस की सेवा को गति प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा हमारी चाहत, वंचितों की राहत है, लाक डाउन में प्रयास ने जरूरतमंद, वंचितों को पौष्टिक अन्न, सब्जियां, पके पकाए भोजन, पीने का पानी, सैनिटाइजर, निशुल्क मास्क आदि गत 3 माह से उपलब्ध करा रहा है। आगे भी राष्ट्र सेवा में प्रयास समर्पित है।
अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि तीसरा शीतल पेय की व्यवस्था रोडवेज क्षेत्र के समीप किया जायेगा ताकि किसी भी राहगीर को इस गर्मी में पेय का अभाव न रह सकें।
इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र पाठक, ई.सुनील यादव, प्रतिमा पांडेय, इस्लाम, अनीता साइलेस, सूर्यप्रकाश पाठक, चन्दन कुमार, नीरज सिंह, धर्मेन्द्र सैनी, जनक यादव, रितेश प्रजापति, मोनू विश्वकर्मा, विश्वास मौर्या, राजीव शर्मा, हरिश्चंद्र, घनश्याम मौर्य, डॉ हरगोविंद विश्वकर्मा, शंभू दयाल सोनकर, गोपाल साहू आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment