.

.

.

.
.

आजमगढ़ : आईएएस राजेश कुमार ने जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया

कोरोना के प्रसार को रोकना और प्रवासियों की हरसंभव मदद करना है प्राथमिकता - राजेश कुमार,डीएम 

आजमगढ़ : जिले में चार दिन तक विशेष कार्याधिकारी रहे आईएएस राजेश कुमार ने रविवार को कोषागार में जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता में कहा कि इस समय महत्वपूर्ण यह है कि जिले में वैश्विक महामारी के प्रसार को कम करने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो। इसके लिए जनपदवासियों को शारीरिक दूरी का अनुपालन करना होगा। साथ ही विभिन्न प्रांतों व जिलों से आ रहे प्रवासियों का मेडिकल परीक्षण कराकर उनके संस्थागत व होम क्वारंटाइन किया जाए। प्रवासियों को मनरेगा के तहत जॉबकार्ड बनाकर काम दिलाया जाए। उनके हुनर के अनुसार कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण दिलाकर बैंकों से ऋण दिलाकर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएं। नए डीएम इससे पहले विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर 10 माह तक लखनऊ में कार्यरत थे। इसके पूर्व वह संतकबीरनगर, कन्नौज, मथुरा, मुरादाबाद में जिलाधिकारी एवं बरेली, मुरादाबाद में सीडीओ एवं एसडीएम के पद पर रह चुके हैं। वह विकास प्राधिकरण वाराणसी में वाइस चेयरमैन के पद पर दिसंबर 2017 से जुलाई 2019 तक कार्यरत रहे। इनकी शिक्षा बीइ (इलेक्ट्रानिक्स), दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिग से हुई हैं। बीएसएनएल व एमटीएनएल में सेवा दे चुके हैं। वर्ष 2005 में आइपीएस के पद पर उड़ीसा में तैनात थे। ये 2008 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी हैं। नए जिलाधिकारी राजस्थान के मूल निवासी हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment