.

.

.

.
.

आजमगढ़ : रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध हालत में मिली लाश,हत्या की आशंका

मेंहनगर थाना क्षेत्र के पिलखुआ गांव का मामला, पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट  का है इंतजार 

आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के पिलखुआ गांव में रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध हालत में शनिवार की रात मौत हो गयी। फौजी के गले में रस्सी से कसे जाने का निशान देख ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जतायी है। सीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। डॉग स्क्वायड टीम भी मौके से कोई ठोस क्लू नहीं जुटा सकी है।
पिलखुआ गांव के हरि नरायन सिंह (62) आर्मी के सेवानिवृत्त हैं। गांव के उत्तरी सिवान में उनका ट्यूबवेल है। वह रोजाना की भांति शनिवार की रात खेत की रखवाली करने भोजन कर ट्यूबवेल पर सोने को गए थे। रविवार सुबह काफी देर बाद भी घर उनके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिता हुई। उनका पुत्र सोनू ट्यूबवेल पर गया तो पिता को चारपाई पर मृत पड़ा देख सन्न रह गया। सोनू के शोर मचाने पर गांव के लोग भी पहुंच गए। ग्रामीण शव को ट्यूबवेल से उठाकर घर लेकर चले आए। सूचना पर लालगंज सीओ अजय कुमार, मेंहनगर इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह भी डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। खोजी श्वान घटना स्थल से शव के पास आकर बैठ जा रहा था। ऐसे में कई प्रयास के बाद भी डॉग स्क्वायड टीम गुनाहगारों का क्लू हासिल नहीं कर सकी। क्राइम सीन देख ग्रामीणों ने गला कसकर हत्या किए जाने की आशंका जतायी है। मेंहनगर इंस्पेक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। हरि नरायन के दो पुत्रों में मोनू सिंह भी फौजी है, जबकि दूसरा सोनू सिंह घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी करते हैं। फौजी की पत्नी का पूर्व में ही निधन हो चुका है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment