.

.

.

.
.

आजमगढ़ : बड़ौदा यूपी बैंक कर्मियों ने काला फीता बांध कर कार्य करते हुए विरोध जताया

कोरोना संक्रमण काल में अन्य बैंकों की तरह सुविधाएं नहीं मिलने से आक्रोशित है ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन

आजमगढ़ : आल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मियों ने शनिवार को काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध जताया। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस चुनौतीपूर्ण समय में बैंकर्स अपनी जान जोखिम में डालकर समाज व देशहित में काम कर रहे हैं। व्यवसायिक बैंक कर्मियों को कोरोना संक्रमण काल में तीस लाख का जीवन बीमा सुविधा और लॉकडाउन के दौरान छह दिन के काम पर एक दिन के अतिरिक्त वेतन की सुविधा दी गई है। ग्रामीण बैंकों में इसे लागू नहीं किया गया है। एक माह के वेतन अग्रिम व यात्रा भत्ता का भुगतान काफी विरोध के बाद प्रबंधन कर रहा है। उन्होंने बताया कि बड़ौदा यूपी बैंक में समामेलन के बाद पूर्ववर्ती काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक व पूर्वांचल बैंक के कुछ सुविधाओं में भी कमी कर दी गई है। इससे कार्मिकों में निराशा व्याप्त है। ऐसी स्थिति में आंदोलन के लिए विवश यूनियनों द्वारा मई के अंतिम सप्ताह में प्रायोजक बैंक को सामूहिक ज्ञापन तथा जून में बैंक प्रधान कार्यालय व प्रायोजन बैंक के आंचलिक और प्रधान कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। सुभाष श्रीवास्तव, हरेंद्र कुमार अस्थाना, आईसी श्रीवास्तव आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment