.

.

.

.
.

आजमगढ़: सभी एसडीएम व तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस

प्रवासियों को राशन किट प्रदान कराने की प्रगति संतोषजनक नहीं मिली, डीएम ने दी चेतावनी 

मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराना अवशेष है तो उसे 24 घंटे के अंदर दें - एन पी सिंह , डीएम 

आजमगढ़: डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त एसडीएम व तहसीलदारों की बैठक हुई। प्रवासी श्रमिकों को शेल्टर होम से होम क्वारंटाइन करते समय राशन किट उपलब्ध कराने की प्रगति संतोषजनक नहीं मिली। ऐसे में सभी आठ तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस देने एवं स्पष्टीकरण लेने का निर्देश एडीएम एफआर को दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि प्रवासी श्रमिकों को शेल्टर होम से होम क्वारंटाइन करते समय ही राशन किट दिए जाएं। इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी तहसील क्षेत्र में होम क्वारंटाइन प्रवासी मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराना अवशेष है तो उसे 24 घंटे के अंदर दें। पहले से ही प्रवासी श्रमिकों की संख्या का आकलन कर राशन किट बनवा कर रखें, इसके लिए हायर लेवल पर मॉनीटरिग की जरूरत है। एसडीएम निजामाबाद ने बताया कि रोडवेज बसों से जो प्रवासी श्रमिक शेल्टर होम में भेजे जाने पर बीच में ही उतर जा रहे है। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि ऐसे में प्रकरण अन्य तहसीलों में हो तो उसकी रिपोर्ट बनाकर तत्काल एडीएम एफआर को उपलब्ध कराएं। सीआरओ हरीशंकर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडीएम एफआर गुरु प्रसाद गुप्ता, डीपीओ मनोज कुमार मौर्य थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment