.

.

.

.
.

आजमगढ़ : युवक की सिर कूचकर हत्या,खेत में पड़ा मिला शव

सरायमीर थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव में खेत में मिली रक्तरंजित लाश , एसपी भी मौके पर पंहुचे 

07 मई से लापता था मृतक ,पुलिस जांच में जुटी 

आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव में एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गयी। उसका शव शुक्रवार की सुबह गांव के मंगई नदी पुल के समीप खेत में पड़ा मिला। भनक लगते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। इलाकाई पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच पड़ताल को पहुंच गई थी। हत्या को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त हैं।
अषाढ़ा गांव निवासी मुकेश राम (35) पुत्र मक्खू बढ़ईगिरी कर अपने परिवार के भरण पोषण करते थे। वे गुरुवार की शाम को घर से बाजार सामान खरीदने निकले थे। उनके बहुत देर बाद भी नहीं लौटने पर परिजनों को चिता हुई। ढूंढ़ने निकले तो निराशा ही हाथ लगी। शुक्रवार को पत्नी कुसुम ने सरायमीर थाना में पति की गुमशुदगी दर्ज करायी। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने तेजापुर गांव स्थित मंगई नदी पुल के समीप खेत में एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा देख सन्न रह गए। क्राइम सीन युवक की हत्या सिर कूचकर किए जाने की कहानी कह रही थी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी तो युवक की पहचान हो सकी। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह, एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, सीओ फूलपुर रवि शंकर प्रसाद, सरायमीर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह व डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गयी। डॉग स्क्वायड टीम पहुंची तो श्वान कुछ दूर तक भटकने के बाद बैरंग हो लिया। परिवार के लोगों ने कहा कि किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई को भेज दिया। सरायमीर इंस्पेक्टर ने कहा कि मां सुभावती देवी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पत्नी कुसुम एवं एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने वारदात को लेकर कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। मुकेश के तीन पुत्री व एक पुत्र हैं। मुकेश परिवार में इकलौता थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment