.

.

.

.
.

होम कोरेनटाइन हुए व्यक्ति के घरों की 2 से 3 दिनों के अन्दर निगरानी करते रहें -सीआरओ


मुख्य राजस्व अधिकारी ने गांवों का दौरा कर होम कोरेनटाइन किये गये व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली 

आज़मगढ 09 मई --कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन की स्थिति में जनपद में अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूर आ रहे है। जिनका स्क्रीनिंग के बाद कोइ लक्षण न पाये जाने पर उन्हे 21 दिन के लिए होम कोरेनटाइन किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर द्वारा होम कोरेनटाइन किये गये व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु ग्राम सुल्तानपुर, दुर्वासा व भेडूही, निजामाबाद का निरीक्षण किया गया।
मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा होम कोरेनटाइन किये गये ग्राम सुल्तान पुर के कैलास पुत्र लहरी, सेन पुत्र सुमिरन, रामनयन पुत्र शोभनाथ व रोशन पुत्र झिरमिट व ग्राम दुर्वासा के वंशराज पुत्र सहदेव, उपेन्द्र तिवारी पुत्र शम्भुनाथ व लवकुश पुत्र सर्वजीत से बात-चीत किया गया। उन्होने यह भी देखा कि होम कोरेनटाइन हुए व्यक्तियों के घरों पर फ्लायर (कोरेनटाइन पर्ची) चस्पा है कि नही। उन्होने यह भी जानकारी प्राप्त की उनको 15 दिन का राशन मिला है कि नही। उनके द्वारा बताया गया कि 15 दिन का राशन प्राप्त हुआ है। इसी के साथ मुख्य राजस्व अधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार व ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि होम कोरेनटाइन हुए व्यक्ति के घरों का 2 से 3 दिनों के अन्दर निगरानी करते रहे यदि कोई सर्दी, जुकाम, खाॅसी व बुखार के लक्षण पाया जाता है तो उसे तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे।    

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment