.

.

.

.
.

कोविड-19 हेतु मण्डल मुख्यालय पर एल-3 हॉस्पिटल हेतु तैयारी पूरी रखने का निर्देश

एल-3 हॉस्पिटल हेतु निजी स्पेशलिस्ट डाक्टर्स की सेवा प्राप्त करने हेतु कार्यवाही पहले ही सुनिश्चित कर ली जाय- मंडलायुक्त 

आज़मगढ़ 4 मई -- गत दिवस प्रदेश के मुख्यमन्त्री द्वारा प्रदेश के प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर कोविड-19 हेतु एक एल-3 हास्पीटल स्थापित किये जाने सम्बन्धी दिये गये निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिस अस्पताल को एल-3 हास्पीटल के रूम में स्थापित किया जाना है सबसे पहले उसका चयन कर लें तथा उक्त हास्पीटल हेतु जिन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है उसका पूरा विवरण तत्काल तैयार कर लिया जाय, ताकि शासन स्तर से गाइड लाइन प्राप्त होते ही तत्परता से उस पर कार्य प्रारम्भ किया जा सके। मण्डलायुक्त द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर को अथवा मण्डलीय जिला चिकित्सालय को एल-3 हास्पीटल के रूप में स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में आने वाली दिक्कतों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि इनमें से किसी को एल-3 हास्पीटल स्थापित किया जाता है तो केवल कोरोना से सम्बन्धित चिकित्सीय सेवा चालू रह सकती हैं बाकी सभी सेवाओं को उक्त अस्पताल में बन्द करना पड़ सकता है। इसके अलावा एल-2 के लिए एक अन्य अस्पताल का चयन भी करना होगा। जबकि राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर स्पेशलिटी हास्पीटल चक्रपानपुर के प्रन्सिपल द्वारा यह भी बताया गया कि वेंटीलेटर, डायलिसिस मशीन आदि के साथ ही मेडिकल कालेज में स्पेशलिस्ट डाक्टर्स की भी कमी है। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा कि एल-3 हेतु प्राइवेट स्पेशलिस्ट डाक्टर्स की सेवा प्राप्त करने हेतु कार्यवाही पहले ही सुनिश्चित कर ली जाय। इसके अलावा अन्य जिन सुविधाओं की आवश्यकता है उसका पूरा विवरण तैयार कर लें ताकि शासन से गाइडलाइन प्राप्त होते ही उस पर शीघ्रता से कार्यवाही की जा सके। बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. एनएल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके मिश्र, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरपी शर्मा, डा. राजेश कुमार, डा. दीपक पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment