.

.

.

.
.

विहिप के आह्वान पर बजरंग दल ने प्रवासी मजदूरों की सहायता को कैंप लगा रखा है

छतवारा चौराहा के समीप आ रहे प्रवासियों के जलपान की समुचित व्यवस्था की गयी है- अभिषेक गुप्ता, प्रखंड पल्हनी संयोजक 

आजमगढ़ : प्रवासी मजदूरों के पीड़ा को महसूस करते हुए लगातार सामाजिक संगठनों द्वारा नेक पहल किया जा रहा है। इसी कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर बजरंग दल प्रखंड पल्हनी संयोजक अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में छतवारा चौराहा के समीप प्रवासियों मजदूरों की सहायता के लिए कैम्प लगाया गया है। यह कैम्प सुबह सात बजे से 9 बजे तक चलता रहता है, जिसमे अनवरत भेली, बिस्कुट, पानी उपलब्ध कराया जाता है।
इस बाबत जानकारी देते हुए बजरंग दल के प्रखंड पल्हनी संयोजक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन किया गया है, जिसमे हजारों मजदूर प्रतिदिन सुदूर के प्रांतों से किसी तरह अपने गांव की ओर लौट रहे है, संक्रमण से बचाव के मद्देनजर भोजनालय व दुकानें बंद है जिसके कारण इन मजदूर भाईयों को समस्या से दो चार होना पड़ रहा है इसीलिए बजरंग दल द्वारा बीते 14 मई से ही जलपान की समुचित व्यवस्था की गयी है, जो आगे भी अनवरत जारी रहेगा। श्री गुप्ता ने लोगो से अपील किया कोरोना महामारी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और अपने आस-पास के कमजोर लोगों का ख्याल रखना है ताकि मानवता की भी रक्षा हो सकें। प्रखंड पल्हनी महामंत्री राजू गुप्ता ने कहा कि इस पहल को साकार करने में बाजारवासियों का विशेष सहयोग रहा है, जिसके लिए हम आभारी है। सहयोगियों में बिट्टू गोंड, वीरेन्द्र गुप्ता, विमलेश, कृष्ण गुप्ता, अजीत मद्धेशिया, विपिन गुप्ता, अक्षय गुप्ता, अंकित गुप्ता सहित आदि शामिल हैं ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment