.

.

.

.
.

आजमगढ़ : लोगों ने घरों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की,सक्रिय रहा प्रशासन

कोविड- 19 के चलते धार्मिक स्थलों पर पूजा व नमाज अदा करने पर पाबंदी लगी हुई है

आजमगढ़ : कोरोना वायरस के चलते शुक्रवार को लोगों ने अपने घरों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की। नमाज के दृष्टिगत  प्रमुख मस्जिदों के आस-पास पुलिस तैनात थी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए थे। कोविड- 19 के चलते धार्मिक स्थलों पर पूजा व नमाज अदा करने पर पाबंदी लगी हुई है। प्रशासन ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए घरों पर ही नमाज अदा करने को आदेशित कर रखा है। शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहे। सभी प्रमुख मस्जिदों के आस-पास पुलिस तैनात कर दी गयी थी। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, सीओ सिटी इलामारन जी शहर में भ्रमण स्थिति पर नजर रखे हुए थे। वहीं एसपी ग्रामीण एनपी सिंह व सीओ फूलपुर रवि शंकर प्रसाद फूलपुर, सरायमीर क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। सीओ सदर मोहम्मद अकमल खान मुबारकपुर क्षेत्र में मौजूद रहे। अलविदा जुमे की नमाज लोगों ने अपने अपने घरों में अकीदत के साथ अदा की। वहीं कुछ स्थानों पर मस्जिदों में सिर्फ मौलवी के साथ चार अन्य लोगों ने नमाज अदा की। नमाज के वक्त मुस्लिम बाहुल्य बाजारों में सन्नाटा रहा। मुबारकपुर, फूलपुर व सरायमीर में भी रमजान के आखिरी जुमे की नमाज को लोगों ने अपने घरों में ही अदा किये, नमाज के वक्त शारीरिक दूरी का विशेष रूप से पालन किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment