.

.

.

.
.

प्रदेश में आने जाने के लिए जन सुनवाई पोर्टल पर कराएं पंजीकरण-डीएम

जन सुनवाई पोर्टल (jansunwai.up.nic.in) अथवा  ऐप्प पर ‘‘उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों में जाने हेतु’’ और ‘‘अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने हेतु’’ लिंक दिया गया ।

 आजमगढ़ 06 मई-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत देश में लाकडाउन प्रभावी होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य के अन्य प्रदेशों में व अन्य प्रदेशों के उत्तर प्रदेश में विभिन्न कामगार मजदूर, व्यवसायी, अध्ययनरत छात्र/छात्राएं, तीर्थ यात्री अवरूद्ध हैं। यदि ये लोग उत्तर प्रदेश राज्य से अन्य प्रदेशों में व अन्य प्रदेशों से उत्तर प्रदेश में आना-जाना चाहते हैं तो वे जन सुनवाई पोर्टल (jansunwai.up.nic.in) अथवा एन्ड्रॉयड ऐप्प पर ‘‘उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों में जाने हेतु’’ और ‘‘अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने हेतु’’ लिंक के माध्यम से स्पष्ट रूप से अपना नाम, पहचान प्रकार/आधार संख्या, पहचान चिन्ह, सम्पर्क नम्बर, समूह के व्यक्तियों का नाम, अन्य प्रदेशों में मूल पते की तहसील व जनपद का नाम, गन्तव्य राज्य आदि का विवरण भरकर पंजीकरण कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर उक्त सूचना संकलित की जायेगी एवं राज्य स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों को दी जायेगी, जो उसे संबंधित राज्य के नोडल अधिकारियों के साथ साझा करेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment