.

.

.

.
.

अगर देखना है युवा जोश तो इनसे मिलें,ये युवा खुद के दम पर चला रहे हैं सामुदायिक रसोईं


पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय जरूरतमंदों के बीच पहुंचा रहे हैं भोजन, मदद को जारी किया है फ़ोन नंबर 

जब तक लॉकडाउन  रहेगा पँहुचाते रहेंगे वंचितों को भोजन - अभिषेक उपाध्याय 

आजमगढ़। कोरोना वायरस के चलते देश मे लाकडाउन किया गया है। लॉकडाउन का नतीजा है कि रोजाना कमाकर खाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे हालात में गरीबों, असहायों के लिए सरकार के अलावा तमाम संस्थाएं भोजन आदि का प्रबंध कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान का शहर में निवास करने वाले भाजपा नेता व डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय उर्फ निक्की व सहयोगी राघवेंद्र प्रताप सिंह गरीबों की मददगार बने हुए हैं। जबसे लाकडाउन किया गया तब से आज के दिन भी जरूरत मन्दों को भोजन पहुचाने का कार्य कर रहे है।  अभिषेक उपाध्याय उर्फ निक्की व राघवेंद्र प्रताप सिंह लगातार शहर के सिधारी, नरौली, कोट मोहल्ला, एलवल, बाज बहादुर, दलसिंगार, पहाड़पुर आदि स्थानों पर गरीबों को भोजन पैकेट वितरण करने का कार्य कर रहे हैं।अभिषेक उपाध्याय उर्फ निक्की ने बताया कि जब तक आजमगढ़ में लाॅकडाउन चलता रहेगा तब तक गरीबों को राहत सामग्री के साथ ही साथ भोजन का पैकेट रोजाना वितरित किया जाएगा। राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम घर पर पैकेट बनवा कर गरीबों को वितरित कर रहे हैं ताकि कोई गरीब भूखा ना रहे। अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि हमे जिस मुहल्ले से फोन या सूचना मिलती हैं, वहाँ अपने लोगो को भेज कर भोजन पैकेट पहुचाने का कार्य कर देते हैं । रविवार को भी नित्य की तरह अपने हाते मे जरुरतमंदो के लिये पूरी साफ सफाई और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए लौकी का दो प्याजा की सब्जी और पूड़ी का लगभग 400 लंच पैकेट बनाकर नगर के विभिन्न मोहल्लों में जरूरतमंदों तक साथियों के सहयोग से पहुंचाया गया,। इस नेक कार्य मे सहयोग करने वाले संघर्षशील साथी समाजसेवी राघवेंद्र प्रताप सिंह शक्ति ,रतन सिंह,रतन गोंड,चंदन,विवेक,स्वदेश,शशि,जुगनु,पंकज, सौरभ ,राजीव'राजू अर्जुन,भोलू रोहित,अमित आदि सभी सहयोगियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

अभिषेक उपाध्याय ने लोगो से आग्रह-व अपील किया कि आप के घर के आस पास ये आपके जानने मे कोई ऐसा परिवार हो जो जरुरतमंद हो और भोजन कर पाने मे असमर्थ हो तो हमे इस नम्बर पर बताये 7985219156 -अभिषेक उपाध्याय,निक्की पूर्व अध्यक्ष( छात्र संघ )डी ए वी पी जी कालेज,राघवेंद्र प्रताप सिंह 'शक्ति- 9628742222  ताकि उक्त व्यक्ति को भोजन पहुँचासकें । पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय निक्की व समाजसेवी राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ शक्ति सिंह द्वारा किए जा रहे कार्य को आमजन ने भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही अन्य लोगों को जागरूक भी किया इनके कार्यों को लेकर। ख़ास बात यह है की यह टीम सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए ही कार्य सम्पन्न कर रही है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment