लोग घरों से बाहर न निकलें,किसी जरूरत में पुलिस को फ़ोन करें -प्रो0 त्रिवेणी सिंह , एसपी
आजमगढ़ : मुबारकपुर कस्बे के हॉटस्पाट घोषित मोहल्ले में एक महिला ने दवा के लिए एसपी के सरकारी नंबर पर फोन किया। जानकारी होने पर एसपी स्वयं वहां दवा लेकर पहुंच गए। दवा देने के बाद घर-घर जाकर लोगों का हाल जाना। पुलिस के इस बर्ताव से न केवल मोहल्ले के लोग बल्की आसपास के लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं। मुबाकरपुर कस्बे के पास स्थित चक सिकठी नयापुर पुरवा में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 11 अप्रैल को चकसिकठी और चकमेंढ़क को हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया। यहां के लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। जरूरी सामानों की सप्लाई प्रशासन द्वारा घर-घर कराई जा रही है। पुलिस मोहल्ले में सात स्थानों पर बैरियर लगाकर और ड्रोन कैमरे से हॉटस्पॉट मोहल्ले की निगरानी कर रही है। इसी बीच कस्बे की ही एक महिला को दवा की जरूरत पड़ी और उसने एसपी त्रिवेणी सिंह को फोन किया। इसके बाद एसपी पीपीई किट में हॉटस्पाट क्षेत्र स्थित घर पर दवा लेकर पहुंचे। महिला को दवा उपलब्ध कराई। इसके साथ ही उन्होंने मोहल्ले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कस्बे के लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना। इस दौरान एसपी ने कस्बे के लोगों से किसी भी परिस्थितियों में पुलिस से मदद लेने की अपील की। बताया कि चकसिकठी मोहल्ले से पांच किमी के रेंज को सील किया गया है। किसी को न तो बाहर निकलने की इजाजत नहीं है न ही बाहर से अंदर जाने की इजाजत है। कस्बे में जरूरत की सामानों की सप्लाई कराई जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment