.

.

.

.
.

आज़मगढ़: उत्पीड़न का आरोप लगा प्रधान हो रहे लामबंद ,कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी

कहा रंजिशवश किसी विपक्षी की शिकायत पर प्रधानों के खिलाफ एफआईआर कर जेल भेजना न्यायसंगत नहीं है 
आज़मगढ़: ब्लॉक सठियांव कार्यालय परिसर में सोमवार को भाजपा जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ संजीव कुमार उर्फ बच्चा सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी जैसी संकट की घड़ी में प्रधानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर के जेल भेजा जा रहा है । जबकि जेलों में बंद अपराधियों को पेरोल पर जेल से बाहर निकाला जा रहा है । इस प्रकार कार्यवाही कर प्रधानों के उत्पीड़न की कड़ी में हम प्रधान लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे । प्रधान गांव में मनरेगा से लेकर सरकार की योजनाओं में अपना सहयोग दे रहा है वही रंजिशवश किसी भी विपक्षी की शिकायत पर प्रधान के खिलाफ एफआईआर कर जेल भेजना कहा तक न्यायसंगत हैं । इसे हम जिले के प्रधान एक जुट होकर इस्तीफा देंगे और सरकार की योजनाओं में बहिष्कार करेंगे अन्यथा अधिकारी प्रधानों का उत्पीड़न करने से बाज आये । उन्होंने यह भी कहा कि प्रधान जितना दोषी है उतना ही अधिकारी भी दोषी है । अधिकारियों के खिलाफ जांच करके कार्यवाही होना चाहिए । यह मामला भाजपा सरकार के नेताओं व मंत्रियों तक ले जायेंगे ।
इसी प्रकार प्रधान संघ अध्यक्ष सठियांव लालचंद यादव ने कहा कि हम जिले के सभी ब्लॉकों के प्रधानों को प्रशासन की उत्पीड़न की कार्यवाही से अवगत कराते हुए सभी लोग एक जुट होकर लड़ाई लड़ने की रणनीत बना रहे है । एक भी प्रधान जेल भेजा गया तो हम चुप नही बैठेंगे प्रधान संघ अपनी लड़ाई लड़ना जनता हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान मनरेगा कार्य कराता है कार्य करने के बाद भुगतान कराने के लिए अधिकारियों को खुश करने के किये एक निर्धारित रकम बतौर नजराना दी जाती हैं । तब जाकर कार्य भुकतान होता हैं । इसके बावजूद भी फिर सिर्फ प्रधानों के विरुद्ध एफआईआर कर जेल भेजने की कार्यवाही के जाती हैं ऐसे में हम संगठन के माध्यम से यह बता देना चाहते है कि मनरेगा का बहिष्कार कर कार्य को ठप कर देंगे । इस अवसर पर संजीवन सिंह, सीता राम चौहान,रमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुन्नीलाल चौहान, सतीश राय, श्यामरूप चौहान, अजीत पांडेय, मुन्ना सिंह, उमेश राजभर, गुड्डू राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment